Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBIT Sindri to Celebrate 75th Platinum Jubilee with Alumni from India and Abroad

बीआईटी सिन्दरी की स्थापना का प्लैटिनम जुबली समारोह में जुटेंगे देश विदेश के एलुमनाई

होगा शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजनहोगा शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सिंदरी प्रतिनिधि बीआईटी सिन्दरी का तीन दिवसीय प्लैटिन

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 6 Nov 2024 12:49 AM
share Share
Follow Us on

सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी का तीन दिवसीय प्लैटिनम जुबली समारोह का आयोजन 15 नवंबर से होने जा रहा है। जिसमें देश के साथ विदेशों से भी एलुमनाई जुटेंगे। कॉलेज के विकास को लेकर उत्साहित होंगे। उक्त बातें मंगलवार को बीआईटी सिंदरी के बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी सिंदरी में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान निदेशक डॉ. पंकज राय ने कही। उन्होंने कहा कि 15 से 17 नवंबर को आयोजित बीआईटी का प्लैटिनम जुबली समारोह धूमधाम से मनाई जाएगी। समारोह में शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य संगीत नाटक व खेलों का आयोजन होगा। निदेशक ने बताया कि बीआईटी के एलुमनाई देश विदेश में फैले हुए हैं। मौके पर प्रो. प्रकाश कुमार, प्रो. विजय पांडेय, प्रो. एससी दत्ता, प्रो. रघुनाथ प्रसाद, प्रो. अकरम खान, प्रो. राजेंद्र मुर्मू ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें