बीआईटी सिन्दरी की स्थापना का प्लैटिनम जुबली समारोह में जुटेंगे देश विदेश के एलुमनाई
होगा शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजनहोगा शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सिंदरी प्रतिनिधि बीआईटी सिन्दरी का तीन दिवसीय प्लैटिन
सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी का तीन दिवसीय प्लैटिनम जुबली समारोह का आयोजन 15 नवंबर से होने जा रहा है। जिसमें देश के साथ विदेशों से भी एलुमनाई जुटेंगे। कॉलेज के विकास को लेकर उत्साहित होंगे। उक्त बातें मंगलवार को बीआईटी सिंदरी के बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी सिंदरी में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान निदेशक डॉ. पंकज राय ने कही। उन्होंने कहा कि 15 से 17 नवंबर को आयोजित बीआईटी का प्लैटिनम जुबली समारोह धूमधाम से मनाई जाएगी। समारोह में शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य संगीत नाटक व खेलों का आयोजन होगा। निदेशक ने बताया कि बीआईटी के एलुमनाई देश विदेश में फैले हुए हैं। मौके पर प्रो. प्रकाश कुमार, प्रो. विजय पांडेय, प्रो. एससी दत्ता, प्रो. रघुनाथ प्रसाद, प्रो. अकरम खान, प्रो. राजेंद्र मुर्मू ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।