बीआईटी सिंदरी में क्वालिटी क्लब का ओरिएंटेशन सत्र आयोजित
सिन्दरी।बीआईटी सिंदरी की क्वालिटी क्लब की ओर से ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम
सिन्दरी। बीआईटी सिंदरी की क्वालिटी क्लब की ओर से ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर घनश्याम, डॉक्टर माया राज नारायण, डॉक्टर ओमप्रकाश सहित कई शिक्षक और क्लब के सदस्य थे। सत्र में क्लब की शुरुआत की गई और छात्रों को इसके कामकाज और उद्देश्यों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि आईएफक्यूएम से जुड़ी बड़ी कंपनियों के सीईओ के संदेश भी साझा किए गए। जो छात्रों के लिए प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रहे। इस सत्र में हुई बातचीत ने छात्रों को गुणवत्ता की समझ को और व्यावहारिक और सरल तरीके से जानने का मौका दिया। यह सत्र बहुत ही प्रभावी रहा और छात्रों को क्लब की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।