Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBIT Sindri Platinum Jubilee Celebrates AI Impact and Alumni Reunion

बीआईटी सिन्दरी में जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर संगोष्ठी के साथ संपन्न हुआ प्लैटिनम जुबली समारोह

- बीआईटी के पहले निदेशक डीएल देशपांडे को किया गया याद,- बीआईटी के पहले निदेशक डीएल देशपांडे को किया गया याद, सिंदरी प्रतिनिधि बीआईटी सिंदरी में प्लैटि

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 18 Nov 2024 01:23 AM
share Share
Follow Us on

सिंदरी प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी में प्लैटिनम जुबली समारोह के अंतिम दिन रविवार को प्रोद्योगिकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस आयोजन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उद्योगों शिक्षा स्वास्थ्य और समाज पर व्यापक प्रभाव को रेखांकित किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता कोफाउंडर एक्योर एआईआई एम रजा और सीईओ एक्योर एआई श्मशाद अंसारी, मनोज कुमार मंडल, संजीव कुमार जैसे प्रतिष्ठित विशेषज्ञ शामिल थे। जिन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की प्रगति और इसके प्रभावों पर अपने विचार साझा किए। बीआईटी एलुमनाई रोजगार सृजनकर्ता विषय पर आयोजित सत्र में उद्यमशीलता की सोंच को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास की जरूरत बताई गई। इसमें युवा स्नातकों को नौकरी खोजने के बजाय नौकरी सृजनकर्ता बनने के लिए प्रोत्साहित किया। बीआईटी सिंदरी के एलुमनाई कंसल्टेंट सिलिकान वैली कैलिफोर्निया यूएसए रमेश यादव ने तेजी से बदलती अर्थव्यवस्था में उद्यमिता के महत्व पर प्रकाश डाला। एमओ टेक्सटाइल भारत सरकार मिथिलेश ठाकुर ने इंजीनियरिंग छात्रों के सोंच मे बदलाव पर चर्चा की।

बीआईटी सिन्दरी के प्रथम निदेशक को किया गया याद-

शुरूआत में बीआईटी के पहले निदेशक डी एल देशपांडे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि चेंबर मैन सेल अमरेंदु प्रकाश चेयरमैन साइवर विद्यापीठ शशांक शेखर गरुरयार अध्यक्ष एनएचपीसी राज कुमार चौधरी, कुलपति जेयूटी डा. डी के सिंह, निदेशक डा. पंकज राय, चेयरमैन कैरियर डेवलपमेंट कौंसिल डा. धनश्याम, संयोजक डीन एलुमनाई डा. प्रकाश कुमार ने भी डी एल देश पांडेय को श्रद्धासुमन अर्पित किए। निदेशक डा. पंकज राय ने विभिन्न एलुमनाई को सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

-प्लेटिनम जुबली समारोह में एक दूसरे को पाकर गदगद हुए पूर्ववर्ती छात्र:

बीआईटी सिंदरी में आयोजित तीन दिवसीय प्लेटिनम जुबली समारोह का रविवार को समापन हुआ। प्लेटिनम जुबली में देश विदेश के विभिन्न प्रांतों से पहुंचे पूर्ववर्ती छात्रों ने अपनी पुरानी यादों को तरोताजा किया। लंबे समय से एक दूसरे से दूर रहे पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने सामने एक दूसरे को पाकर गदगद हुए। एक दूसरे के गले लगकर संस्थान में बिताए अपने चार वर्षों की बातों को याद कर काफी खुश दिखे। इस दौरान पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम जिस ओहदे पर है। वह बीआईटी सिंदरी की देन है। इसलिए हमे संस्थान के कुछ कर गुजरने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें