बीआईटी सिन्दरी में एनएसएस के शिविर में 160 छात्रों ने किया रक्तदान
सिंदरी प्रतिनिधिसिंदरी प्रतिनिधि बीआईटी सिंदरी के राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर रविवार को स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर आयोजित की गई। शिविर में विद
सिंदरी। बीआईटी सिंदरी के राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर रविवार को स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर आयोजित की गई। शिविर में विद्यार्थियों संकाय सदस्यों तथा कर्मचारीयों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर का उद्घाटन निदेशक डॉ. पंकज राय, प्रोफेसर प्रभारी प्रो. रघुनाथन ने फीता काट कर किया। शिविर में 160 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर निदेशक श्री राय ने कहा रक्तदान कर किसी की जान बचाई जा सकती है। इसलिए सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए। इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाने की सख्त जरूरत है। मौके पर जनरल वार्डन प्रो. आर के वर्मा, प्रो. बी डी यादव, आर के वर्मा, एफसीआईएल टीम सुनील कुमार दत्ता, गुरुप्रीत सिंह, प्रेम कुमार सिंह, एफसीआईएल टीम सुनील कुमार दत्ता, गुरुप्रीत सिंह, प्रेम कुमार सिंह, एचडीएफसी बैंक के सदस्य अशोक पोलाई, जतिन उपाध्याय आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।