बीआईटी सिंदरी में प्लेटेनम जुबली समारोह 15 जनवरी से होगा शुरू
बीआईटी सिंदरी ने अपने 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में एलूमुनाई द्वारा प्लेटेनम जुबली समारोह मनाने का निर्णय लिया है। यह समारोह 15 से 17 जनवरी तक आयोजित होगा, जिसमें देश-विदेश के प्रतिष्ठित एलूमुनाई शामिल...
सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी का 75 वें वर्ष पूरा होने पर एलूमुनाई की ओर से प्लेटेनम जुबली मनाने का निर्णय लिया गया है। 15 से 17 जनवरी तक बीआईटी सिंदरी में प्लेटेनम जुबली समारोह का आयोजन होगा। जिसमें संस्थान के एलूमुनाई जो देश विदेश के नामी-गिरामी कंपनियों में उच्चे पदों में विराजमान हस्तियां पहुंचेंगे। इस संबंध में निदेशक बीआईटी सिंदरी डॉ पंकज राय ने बताया कि 15 ओर 16 नवंबर को सेमिनार तथा 17 नवंबर को प्लेटेनम जुबली मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एलूमुनाई संस्थान ओर विद्यार्थियों के विकास के लिए लगातार सहयोग करते हैं। गरीब मेधावी विद्यार्थियों को एलूमुनाई की ओर से पढ़ाई के लिए स्कालरशिप देते हैं। जो वैसे विद्यार्थियों के सपनों को पंख लगने से संजीवनी का काम करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।