तेतुलमारी हुए फायरिंग के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की
सिजुआ के तेतुलमारी में रेलवे गया पुल के पास सोमवार शाम को बाइक सवार अपराधियों द्वारा फायरिंग की घटना हुई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है। घटना की पुष्टि नहीं...
सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी स्थित रेलवे गया पुल के पास स्थित शिवम आन वेड साइट के कैम्प के समीप सोमवार की शाम करीब चार बजे बाइक सवार अपराधियों द्वारा फायरिंग करने के मामले में मंगलवार को पुलिस ने जांच पड़ताल की। इस मामले को लेकर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गयी है। आस-पास के सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस से शिकायत नहीं की गयी है। बताया जाता है कि सोमवार की संध्या रेलवे के ठेका कार्य को लेकर बनाये गए कैम्प के समीप गोली चालन की घटना को अंजाम दिया गया था, जबकि पुलिस इस घटना की पुष्टि नहीं कर रही है। पुलिस कर्मियों के अलावे आस-पास के लोगों से गहन पूछताछ की है। कार्यरत कर्मियों ने भी घटना को लेकर स्पष्ट नहीं कर पा रहा है कि गोली चली या फिर पटाखा चला है। इस मामले में गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे का नाम लोगों के बीच चर्चा हो रही है। घटना के संबंध में कुछ लोगों ने बताया कि एक बाइक पर दो अपराधी सवार होकर गया पुल के पास पहुंच किसी अधिकारी को खोज रहे थे। वहां से कुछ दूरी पर शिवम आन भेड कंपनी का मजदूर रेलवे का कार्य कर रहा था। घटना की सूचना पर तेतुलमारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। तेतुलमारी थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि फिलहाल घटना की लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर करवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।