कतरास में निशान पदयात्रा के पूर्व निकला बाइक जुलूस
कतरास में शनिवार को श्री श्याम सलोने की निशान पदयात्रा से पहले बाइक जुलूस निकाला गया। यह जुलूस सूर्य मंदिर प्रांगण से शुरू होकर कतरास शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए राजस्थानी धर्मशाला पहुंचा।...
कतरास, प्रतिनिधि। श्री श्याम सलोने के निशान पदयात्रा के पूर्व शनिवार को कतरास नदी किनारे स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण से बाइक जुलूस निकाला गया। जुलूस कतरास शहर के प्रमुख मार्गों का परिभ्रमण करते हुए कतरास हटिया राजस्थानी धर्मशाला पहुंचे। जुलूस में शामिल सभी श्याम भक्तों ने श्याम बाबा का नारा लगाते चल रहे थे। बाइक जुलूस के आगे गाजे बाजे के साथ एक वाहन भी चल रहे थे। रविवार को राजस्थानी धर्मशाला कतरास से श्याम सलोने निशान पदयात्रा निकाला जाएगा। बाइक जुलूस में कैलाश कुलवाल, शुभम राजगढ़िया, राजन खंडेलवाल, विनोद शर्मा, अशोक शर्मा, निलेश शर्मा, जगदीश रावत, जगदीश राजगढ़िया, अमित शर्मा, रघु डंगाईच, रोहित खंडेलवाल, विवेक खंडेलवाल आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।