Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBike Accident in Sijua Three Injured Temp Driver Assaulted

असंतुलित बाइक गिरने से तीन सवार हुए घायल

जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ मोड़ पर शनिवार को बाइक गिरने से तीन युवकों को चोट आई। मनीष गुप्ता को गंभीर चोट आई। उसके साथियों ने टेंपों चालक की पिटाई की और इलाज खर्च मांगा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 16 March 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
असंतुलित बाइक गिरने से तीन सवार हुए घायल

सिजुआ, प्रतिनिधि। जोगता थाना क्षेत्र के कतरास-धनबाद मुख्य मार्ग के सिजुआ मोड़ पर शनिवार की संध्या बाइक असंतुलित होकर गिरने से सवार तीन युवक को चोट आ गई। जिसमें एक सवार मनीष गुप्ता को अधिक चोट लगी है। अन्य दो साथियों ने धनबाद की ओर से आकर खड़ी टेंपों का शीशा तोड़ दिया। इस बीच टेंपों चालक की पिटाई कर उससे इलाज खर्च मांगने लगा। देखते ही देखते घटनास्थल पर आस पड़ोस के लोगों की भीड़ जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेंपों चालक का उस बाइक दुर्घटना से कोई लेना-देना नहीं है। इधर खबर पाते ही जोगता थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया। पुलिस के समझाने के बाद बाइक सवार ने शीशा की मरम्मती का खर्च दिया। मनीष को भी चोट लगी है, उसे कतरास के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। वह अपने साथियों के साथ केशलपुर धान मील मोहल्ला से सिजुआ नया मोड़ की ओर जा रहा था, तभी उक्त घटना घटी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।