असंतुलित बाइक गिरने से तीन सवार हुए घायल
जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ मोड़ पर शनिवार को बाइक गिरने से तीन युवकों को चोट आई। मनीष गुप्ता को गंभीर चोट आई। उसके साथियों ने टेंपों चालक की पिटाई की और इलाज खर्च मांगा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर...

सिजुआ, प्रतिनिधि। जोगता थाना क्षेत्र के कतरास-धनबाद मुख्य मार्ग के सिजुआ मोड़ पर शनिवार की संध्या बाइक असंतुलित होकर गिरने से सवार तीन युवक को चोट आ गई। जिसमें एक सवार मनीष गुप्ता को अधिक चोट लगी है। अन्य दो साथियों ने धनबाद की ओर से आकर खड़ी टेंपों का शीशा तोड़ दिया। इस बीच टेंपों चालक की पिटाई कर उससे इलाज खर्च मांगने लगा। देखते ही देखते घटनास्थल पर आस पड़ोस के लोगों की भीड़ जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेंपों चालक का उस बाइक दुर्घटना से कोई लेना-देना नहीं है। इधर खबर पाते ही जोगता थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया। पुलिस के समझाने के बाद बाइक सवार ने शीशा की मरम्मती का खर्च दिया। मनीष को भी चोट लगी है, उसे कतरास के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। वह अपने साथियों के साथ केशलपुर धान मील मोहल्ला से सिजुआ नया मोड़ की ओर जा रहा था, तभी उक्त घटना घटी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।