Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBhagwat Katha to be Held in Govindpur from December 23 to 30

गोविंदपुर में कल से शुरू होगी भागवत कथा, तैयारी पूरी

गोविंदपुर में 23 से 30 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम श्री राधाकृष्ण सेवा ट्रस्ट और श्री श्री राधा कृष्ण प्रेम मंदिर के सहयोग से होगा। 23...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 22 Dec 2024 01:25 AM
share Share
Follow Us on

गोविंदपुर, प्रतिनिधि। श्री श्री राधा कृष्ण प्रेम मंदिर के संस्थापक एवं कथा व्यास सुरेन्द्र हरिदास जी महाराज ने शनिवार को पत्रकारों को जानकारी दी कि ऊपर बाजार दुर्गा मंदिर परिसर गोविंदपुर में 23 से 30 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक भागवत कथा होगी। श्री राधाकृष्ण सेवा ट्रस्ट एवं श्री श्री राधा कृष्ण प्रेम मंदिर के तत्वावधान में स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर को तुलसी कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसमें 1000 माताएं भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत की कथा का सदा-सर्वदा सेवन, आस्वादन करना चाहिए। कथा को सफल बनाने में समाजसेवी प्रदीप बंसल, कांता बंसल, संजय अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, शरद अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, पवन लोधा, शंकर अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, शरत दुदानी, निरंजन अग्रवाल, अनूप सरिया, सुनिल सरिया, सुरेश सरिया, प्रदीप अग्रवाल , प्रदीप साव, धनंजय, सुरेश भगत, भोला गुप्ता, विवेकानंद पांडेय, संतोष पाठक, नारायण चन्द्र सेन, गौर दास, संदीप विश्वकर्मा, शिशिर भगत, संतोष पाठक, दीपक पांडेय, अशोक गुप्ता, मोहन बंसल, प्रकाश विश्वकर्मा आदि सक्रिय हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें