31 से पारा शिक्षकों का प्रमाणत्र लेकर आएंगे बीईईओ
जिले में कार्यरत पारा शिक्षकों के चयन, उनकी व्यक्तिगत विवरणी, शैक्षणिक योग्यता को वेब पोर्टल से संधारित किया...
जिले में कार्यरत पारा शिक्षकों के चयन, उनकी व्यक्तिगत विवरणी, शैक्षणिक योग्यता को वेब पोर्टल से संधारित किया जाएगा। इसके लिए जिला कार्यालय में सभी प्रखंडों के लिए अलग-अलग तिथि को बीईईओ को सभी कागजात व प्रमाणपत्र लेकर बुलाया गया है। टुंडी 31 से एक सितंबर, पूर्वी टुंडी 31 अगस्त, झरिया दो सितंबर, निरसा 3 से 5 सितंबर, बाघमारा 7 से 9 सितंबर, बलियापुर 10 से 11 सितंबर, धनबाद 14 व 15 सितंबर, गोविंदपुर 21 से 23 सितंबर व तोपचांची 15 से 16 सितंबर को बुलाया गया है। डीएसई इंद्रभूषण सिंह ने जारी आदेश में कहा है कि प्रखंड स्तर पर डाटा संधारित करने का कार्य किया जा रहा है। इसकी संपुष्टि जिलास्तर से करते हुए राज्य सरकार को भेजी जाएगी। प्रखंड स्तर पर की गई एंट्री की संपुष्टि के लिए पारा शिक्षकों का प्रमाणपत्र व अन्य कागजात की आवश्यकता है। इस कारण निर्धारित तिथि पर संबंधित प्रखंड के बीईईओ को बुलाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।