रेलवे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में बेड बढ़कर हुई 42
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर धनबाद रेल मंडल में एहतियात के रूप में कई कदम उठाया गए हैं। रेलवे अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में बेड की संख्या 18 से बढ़ा कर 42 कर दी गई है। इसमें अलग से प्रवेश...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 17 April 2020 02:48 AM
Share
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर धनबाद रेल मंडल में एहतियात के रूप में कई कदम उठाया गए हैं। रेलवे अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में बेड की संख्या 18 से बढ़ा कर 42 कर दी गई है। इसमें अलग से प्रवेश एवं निकास द्वार बनाया गया है। आइसोलेशन वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाने के साथ यहां मल्टीपारा कार्डियक मॉनिटर एवं ईसीजी जैसे आवश्यक जांच उपकरण लगाए गए हैं। रेलवे अस्पताल के डाक्टर, नर्स सहित अन्य सभी कर्मियों को स्थानीय स्तर पर राज्य सरकार द्वारा प्रशिक्षित भी किया गया है। डाक्टर एवं अन्य कर्मी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।