बीसीसीएल कल्याण समिति ने मुनीडीह का दौरा किया
बीसीसीएल कल्याण समिति ने पश्चिमी झरिया क्षेत्र मुनीडीह का दौरा किया। जीएम अरिंदम मुस्तफी ने समिति के सदस्यों का स्वागत किया। टीम ने क्षेत्रीय अस्पताल, फिल्टर प्लांट और कॉलोनियों का निरीक्षण किया।...
पुटकी, प्रतिनिधि । बीसीसीएल कल्याण समिति बुधवार को पश्चिमी झरिया क्षेत्र मुनीडीह का दौरा किया। समिति के सदस्यों का कार्यालय में जीएम अरिंदम मुस्तफी ने सभी को पौधा देकर स्वागत किया। कल्याण समिति के सदस्य निताई महतो, संजीत सिंह, लक्षमण महतो, एसएस डे, अशोक साव, गंगासागर राय व मुख्यालय कल्याण विभाग की संगीता डेका, प्रबंधक (का.) ने मुनीडीह क्षेत्रीय अस्पताल, फिल्टर प्लांट व कॉलोनीयों का दौरा किया। टीम के सदस्य सह बीसीकेयू के सयुंक्त महामंत्री निताई महतो ने बताया कि फिल्टर प्लांट की व्यवस्था ठीक है। कॉलोनियों का निरीक्षण किया। जहां कई कॉलोनियों में ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने को कहा। मौके पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक आशीष मिश्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक मानिक गर्ग, क्षेत्रीय प्रबंधक (विद्युत व यांत्रिक) प्रभात रंजन झा, उप प्रबंधक (का) कुमारी वर्षा, उप प्रबंधक (सीडी) पवन लकड़ा, मनमोहन कुमार आदि मौजूद थे।
।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।