Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादBCCL Vigilance Awareness Campaign 2024 Awards Ceremony Celebrates Achievements and Participation

सतर्कता जागरुकता के सफल प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार

धनबाद में बीसीसीएल के सतर्कता विभाग द्वारा जागरुकता अभियान-2024 का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि ललितचंद्र त्रिवेदी ने बीसीसीएल की उपलब्धियों की सराहना की। कार्यक्रम में विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 22 Nov 2024 02:01 AM
share Share

धनबाद, विशेष संवाददाता बीसीसीएल, सतर्कता विभाग जागरुकता अभियान-2024 का सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह गुरुवार को बीसीसीएल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ललितचन्द्र त्रिवेदी, पूर्व महाप्रबंधक, पूर्वी-मध्य रेल उपस्थित हुए। कार्यक्रम में बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया और मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज उपस्थित थे। अमन राज ने कहा यह कार्यक्रम सतर्कता जागरुकता अभियान की औपचारिक समाप्ति है। निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने अभियान में सभी की भागीदारी की सराहना करते हुए जब कोई नहीं देख रहा हो, तब भी आप जो करते हैं, वही आपका असली चरित्र दर्शाता है। बच्चों को इस तरह के आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।

मुख्य अतिथि ललितचंद्र त्रिवेदी ने बीसीसीएल की उपलब्धियों को सराहते हुए कहा कि यह कंपनी सस्टेनेबल खनन का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने बीसीसीएल के कोकिंग कोल के आयात में कमी लाने में दिए गए योगदान की भी प्रशंसा की। स्कूली बच्चों सहित सतर्कता जागरुकता समेत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

कॉरपोरेट स्तरीय उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोविंदपुर क्षेत्र को सम्मानित किया गया। सर्वाधिक गतिविधि के लिए कतरास क्षेत्र तथा अधिकतम सहभागिता के लिए सीवी क्षेत्र को सम्मानित किया गया। डीएवी से आए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विभिन्न विजेतोओं को पुरस्कार दिया गया। अधिकारियों एवं कर्मियों में क्रमशः राजू कुमार एवं मुकेश कुमार सिंह विजेता रहे। कार्मिकों की पत्नियों एवं बच्चों को प्रतियोगिताओं के लिए विभिन्न पुरस्कार दिए गए। धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (सतर्कता) सत्येन्द्र कुमार तथा मंच संचालन मुख्य प्रबंधक ब्रजेश कुमार पंत ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें