Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादBCCL Vendor Meet Ensuring Vigilance and Quality in Coal Procurement

खरीद में सतर्कता और गुणवत्ता का खास ख्याल रखें

धनबाद में बीसीसीएल मुख्यालय पर सतर्कता जागरुकता सप्ताह के तहत वेंडर मीट आयोजित हुआ। इस मीट में खरीद में सतर्कता और गुणवत्ता पर चर्चा की गई। निदेशक राकेश कुमार सहाय ने वेंडर्स से उच्च गुणवत्ता मानक...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 30 Oct 2024 02:09 AM
share Share

धनबाद, विशेष संवाददाता बीसीसीएल मुख्यालय, कोयला भवन में सतर्कता जागरुकता सप्ताह के तहत मंगलवार को वेंडर मीट का आयोजन किया गया। मौके पर खरीद में सतर्कता एवं गुणवत्ता जैसे अहम विषयों पर चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने कहा कि राष्ट्रहित में वेंडर उच्च गुणवत्ता मानक के साथ आपूर्ति करें।

बीसीसीएल के निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय मुख्य अतिथि थे। सहाय ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए कोकिंग कोल का उत्पादन आवश्यक है और इसमें वेंडर्स का सहयोग महत्वपूर्ण है। वेंडर्स की सेवाएं एवं प्रदान की जाने वाली सामग्री कोयला उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण है।

मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज, निदेशक (तकनीकी) योजना एवं परियोजना, एस. नागाचारी ने भी संबोधित किया। महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) पी. राम ने स्वागत भाषण दिया। वहीं मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज ने वेंडर्स को संबोधित करते हुए कहा कि सकारात्मक कार्यसंस्कृति का निर्माण धीरे-धीरे होता है। ऐसी कार्य संस्कृति को प्रोत्साहित करना होगा, जिसमें देश के संसाधन का उपयोग राष्ट्रहित में हो। सामग्री प्रबंधन विभाग से उप प्रबंधक सोनू गुप्ता ने प्रोक्योरमेंट में सतर्कता विषय पर विशेष प्रस्तुति दी, जिसमें सतर्कता से जुड़ी अपनी प्रक्रियाओं और नीतियों को साझा किया गया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सामग्री प्रबंधन विभाग सतर्कता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में 30 से अधिक वेंडर्स ने भाग लिया, जिनमें से कुछ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भी सहभागिता की। इन वेंडर्स में विशेष रूप से रेलटेल, टाटा हिताची, बीईएमएल और सीईएल जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी शामिल रहे। वेंडर्स की शंकाओं के समाधान के लिए प्रश्नोत्तर सत्र रखा गया।

महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) भंडार डॉ एस त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। सामग्री प्रबंधन विभाग से प्रबंधक आलोक कुमार, उप प्रबंधक विक्की आनंद तथा सकर्कता विभाग के शादाब अहमद के अलावा विभिन्न विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें