बीसीसीएल के 13 अफसरों का तबादला
धनबाद में बीसीसीएल के 13 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें एक जीएम, 11 चीफ मैनेजर और दो सीनियर मैनेजर शामिल हैं। प्रबंधक मानव संसाधन ने इसकी अधिसूचना जारी की है। पीके राजू को नई जिम्मेदारी दी गई...

धनबाद, विशेष संवाददाता बीसीसीएल के 13 अफसरों का तबादला किया गया है। इनमें एक जीएम, 11 चीफ मैनेजर एवं दो सीनियर मैनेजर हैं। इसकी अधिसूचना प्रबंधक मानव संसाधन की ओर से जारी कर दी गई है।
पीके राजू जीएम (ई एंड एम) का तबादला पीओ मधुबन वाशरी से प्रोजेक्ट ऑफिसर सुदामडीह एवं पाथरडीह न्यू वाशरी में कर दिया गया है। वहीं चीफ मैनेजर में नारायणचंद्र सामंता, पीओ सुदामडीह वाशरी से वाशरी डिवीजन मुख्यालय, अरबिंद कुमार झा, पीओ एना कुसुंडा एरिया से क्वालिटी कंट्रोल मुख्यालय, नारायण प्रसाद, पीओ लोयाबाद को सिजुआ एरिया ऑफिस, प्रेमचंद्र झा पीओ न्यू भोजूडीह वाशरी से ओल्ड भोजूडीह वाशरी, राजेश कुमार न्यू मधुबन वाशरी से पीओ न्यू एवं ओल्ड मधुबन वाशरी, विष्णुकांत झा, पीओ ईस्ट बसुरिया से पीओ एना प्रोजेक्ट, अनिल कुमार वर्मा एजीएम पीबी एरिया से पीओ सेंद्रा बांसजोड़ा एवं निचितपुर, मंतोष कुंडू पीओ सेंद्रा बांसजोड़ा से पीओ बासदेपुर एवं लोयाबाद एवं मणिकांत पांडेय डीटी ओपी सचिवालय से एजीएम कतरास एरिया बनाए गए हैं। दो सीनियर मैनेजर का भी तबादला हुआ है। इनमें पंचम पांडेय को बरोरा एरिया से मैनेजर एएमपी कोलियरी बनाया गया है। वहीं यशवंत सिंह राजपूत को मैनेजर एएमपी कोलियरी से एरिया मैनेजर (सेफ्टी) बरोरा एरिया बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।