13 बीसीसीएल अधिकारियों का स्थानांतरण
धनबाद में बीसीसीएल के खनन, विद्युत और यांत्रिकी संवर्ग के 13 अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है। इनमें प्रमुख रूप से नारायण प्रसाद, गोपाल जी, दिलीप कुमार और अन्य अधिकारियों का स्थानांतरण शामिल है। कोल...
धनबाद, विशेष संवाददाता। बीसीसीएल में खनन, विद्युत व यांत्रिकी संवर्ग के 13 अफसरों का स्थानांतरण हुआ है। स्थानांतरित अफसरों में नारायण प्रसाद, चीफ मैनेजर (पीओ) कनकनी, वासुदेवपुर, लोयाबाद कोलियरी का स्थानांतरण वासुदेवपुर व लोयाबाद कोलियरी किया गया है। गोपाल जी सीनियर मैनेजर पीओ जीकेकेसी, कुसुंडा का स्थानांतरण पीओ कनकनी, दिलीप कुमार, सीनियर मैनेजर जीकेसीसी कुसुंडा से वीओ कुसुंडा बने। ब्रजेश कुमार भारती मैनेजर सिजुआ से निचितपुर, कमलेश कुमार सीनियर मैनेजर सेंद्रा बांसजोड़ा सिजुआ से मैनेजर निचितपुर बनाए गए। अमित कुमार अमृत डिप्टी मैनेजर कुसुंडा एरिया से यूजी साइडिंग एवं मुख्यालय, अनुप दिगरसे डिप्टी मैनेजर को सीवी एरिया से सीएमसी मुख्यालय, बैजनाथ नायक एसिस्टेंट मैनेजर बस्ताकोला एरिया से बरोरा एरिया, राहुल कुमार गुप्ता को बरोरा से बस्ताकोला, सूरज कुमार बरोरा से बस्ताकोला, निखिल सिंह बस्ताकोला से सीएमसी, कृष्णदेव पंउित बरोरा से कुसुंडा व बलिराम डिप्टी मैनेजर का स्थानांतरण सिजुआ से लोदना किया गया है। इधर, कोल इंडिया ने विभिन्न ग्रेड में 17 अफसरों का अंतर कंपनी स्थानांतरण किया है। इनमें बीसीसीएल के भी सात अफसर हैं, जिनका अन्य कंपनियों में स्थानांतरण किया गया है। बीसीसीएल में भी पांच अधिकारी स्थानांतरित होकर आए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।