अनुकंपा मामले में बीसीसीएल सौ और लोगों को देगी नौकरी
आज कोयला मंत्री रांची में पांच लोगों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र दिसंबर में 117 को
धनबाद। अनुकंपा मामले में बीसीसीएल सौ और आश्रितों को नौकरी देगी। सभी का नियुक्ति पत्र तैयार है। कोयला मंत्री जी किशन रेड़्डी गुरूवार को रांची दौरे पर पांच को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। बाकी 95 को बीसीसीएल मुख्यालय में कैंप लगा दो-एक दिन में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता एवं निदेशक कार्मिक मुरलीकृष्ण रमैया आश्रितों के नियोजन से संबंधित लंबित मामलों को जल्दी निपटाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। कोयला मंत्री रांची में बीसीसीएल, सीसीएल एवं ईसीएल की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए बीसीसीएल सीएमडी सहित अधिकारियों की टीम बुधवार शाम को ही रांची रवाना हो गई।
राज्य सरकार के साथ भी अहम बैठक
अंदरखाने सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ भी कोयला मंत्रालय एवं कोल कंपनियों के अधिकारियों की टीम बैठेगी। वहीं कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीच भी मुलाकात संभव है। कोयला मंत्री का रांची दौरा कई मायनों में अहम है। मुख्यमंत्री एवं कोयलामंत्री के बीच मुलाकात में मुख्यमंत्री कोयला कंपनियों पर कथित बकाए का मुद्दा उठा सकते हैं। झारखंड सरकार कोल कंपनियों पर बकाए मुद्दे को लेकर सख्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।