Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBCCL s Manoj Kumar Aggarwal Inspects Hilltop Outsourcing Project in Sijua

बीसीसीएल के डीटी मनोज अग्रवाल ने किया परियोजना का निरीक्षण

सिजुआ क्षेत्र के मोदीडीह कोलियरी में रविवार को बीसीसीएल के डीटी मनोज कुमार अग्रवाल ने हिलटॉप आउट सोर्सिंग परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्पादन बढ़ाने और सुरक्षा के निर्देश दिए। परियोजना विस्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 11 May 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
बीसीसीएल के डीटी मनोज अग्रवाल ने किया परियोजना का निरीक्षण

सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ क्षेत्र के मोदीडीह कोलियरी अन्तर्गत बाइस/ बारह व तेतुलमुड़ी पेंच में संचालित हिलटॉप आउट सोर्सिग में रविवार को बीसीसीएल के डीटी (योजना व परियोजना) मनोज कुमार अग्रवाल पहुंचे। कंपनी के परियोजना की बिस्तारीकरण व कार्य मे होने वाली दिक्कतों को लेकर संबंधित अधिकारियों से बिचार बिमर्स किया। सुरक्षा के साथ उत्पादन बढाने का विशेष रूप से दिशा निर्देश दिया गया। डीटी ने कहा कि उत्पादन में होने वाली दिक्कतों को लेकर बीसीसीएल पूरी तरह से गंभीर है। कहा कि हर हाल मे लक्ष्य को पुरा करना है। कहा कि परियोजना विस्तार में बाधक बने छह /दस के ग्रामीणों के साथ वार्ता कर उन्हे पुनर्वास करवाने की दिशा में पहल किया जाय।

कहा कि बीसीसीएल की इस परियोजना से कंपनी को काफी अपेक्षा है। इसलिए इस परियोजना से उम्मीद के साथ उत्पादन को लेकर कार्य किया जाय। डीटी ने उचित प्रकाश सहित अन्य सुविधाओं को लेकर निर्देश दिया है। मौके पर सिजुआ जीएम निर्झर चक्रवर्ती, एजीएम केके सिंह, एजेंट गोपालजी, मैनेजर दशरथ सिंह, कंपनी के जीएम अंजय सिंह, साइडिंग इंचार्ज जितेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे। चित्र

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें