मुनाफे में बीसीसीएल, लेकिन उत्पादन-डिस्पैच में गिरावट
धनबाद में बीसीसीएल की बोर्ड बैठक में तीसरे क्वार्टर के मुनाफे की पुष्टि हुई। सूत्रों के अनुसार मुनाफा 1100 करोड़ से अधिक है। हालांकि, दिसंबर में उत्पादन में कमी आई है, कुल उत्पादन 29.07 मिलियन टन है...
धनबाद, विशेष संवाददाता चालू वित्तीय वर्ष के तीसरे क्वार्टर में भी बीसीसीएल मुनाफे में है। बुधवार को बीसीसीएल बोर्ड की बैठक में थर्ड क्वार्टर के एकाउंट को बोर्ड से हरी झंडी मिली। मुनाफे की फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, वैसे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1100 करोड़ से अधिक का मुनाफा है।
हालांकि उत्पादन के मोर्चे पर पर दिसंबर महीना बीसीसीएल के लिए ठीक नहीं रहा। उत्पादन एवं डिस्पैच के आधार पर देखें तो बीसीसीएल पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 से पीछे है। दिसंबर 24 तक बीसीसीएल का कुल उत्पादन 29.07 मिलियन टन है। सालाना लक्ष्य 45 मिलियन टन है। यानी तीन महीने में बीसीसीएल को लक्ष्य हासिल करने के लिए लगभग 16 मिलियन टन कोयला उत्पादन करना होगा। यह मुश्किल टास्क है। हर महीने पांच मिलियन टन से ज्यादा उत्पादन करना होगा। बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में निदेशक एवं स्वतंत्र निदेशकगण भी मौजूद थे।
एक नजर आंकड़े पर
- दिसंबर का लक्ष्य 4.01 मिलियन टन था, उत्पादन 3.55 मिलियन टन हुआ
- लक्ष्य के मुकाबले उत्पादन 88.43 प्रतिशत हुआ, दिसंबर 2023 से 2.37% कम उत्पादन
- सालाना लक्ष्य 45 मिलियन टन है, दिसंबर तक कुल उत्पादन 29.07 मिलियन टन
- कोयला डिस्पैच में भी पीछे, पिछले वित्तीय वर्ष में दिसंबर तक 29.09 एमटी के मुकाबले चालू वित्तीय वर्ष में 28.38 एमटी डिस्पैच
..........
आनंदजी प्रसाद की अंतिम बोर्ड मीटिंग
बीसीसीएल बोर्ड के स्वतंत्र निदेशक आनंदजी प्रसाद का बीसीसीएल में यह अंतिम बोर्ड मीटिंग थी। अब डब्ल्यूसीएल में वे वापस हो जाएंगे। बोर्ड की बैठक में उन्हें विदाई दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।