बीसीसीएल में 95 और आश्रितों को मिली नौकारी
धनबाद में बीसीसीएल ने सौ और आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी प्रदान की। कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने रांची में आयोजित कार्यक्रम में पांच आश्रितों को नियोजन पत्र दिए। बीसीसीएल के अध्यक्ष समीरन...
धनबाद, विशेष संवाददाता बीसीसीएल में सौ और आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली। रांची में नौ जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने पांच आश्रितों को नियोजन पत्र प्रदान किए थे। इस अवसर पर बीसीसीएल के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे। इसके पश्चात शेष 95 लाभार्थियों को शनिवार को बीसीसीएल मुख्यालय, धनबाद में विशेष कार्यक्रम के दौरान नियोजन पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता ने कहा कि बीसीसीएल का ध्येय है कि अपने कर्मियों के सुख-दुख में सदैव उनके साथ खड़े रहें। असमय मृत्यु को प्राप्त करनेवाले कर्मियों के आश्रित अभ्यर्थियों को सही समय पर नियोजन प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। इसके माध्यम से बीसीसीएल समाज में एक सकारात्मक संदेश दे रही है। यह पहल न केवल कर्मियों के परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान करती है बल्कि बीसीसीएल की सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय मूल्यों को भी दर्शाती है। कार्यक्रम के माध्यम से कंपनी ने अपने कर्मियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और उनके परिवारों के कल्याण के प्रति अपनी संवेदनशीलता को प्रकट किया है।
यह कार्यक्रम महाप्रबंधक (कार्मिक) कुमार मनोज, महाप्रबंधक (कल्याण) सरोज कुमार पांडेय, विभागाध्यक्ष (श्रमशक्ति एवं नियोजन) सत्यप्रिय रॉय, विभागाध्यक्ष (कर्मचारी स्थापना) अपूर्व कुमार मित्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।