बीसीसीएल में प्रमोशन व नियोजन को मिलेगी हरी झंडी
झारखंड विधानसभा चुनाव के कारण बीसीसीएल में प्रमोशन और नियोजन से संबंधित मामले फंसे हुए हैं। 27 नवंबर के बाद 1250 प्रमोशन मामलों पर आदेश जारी होने की संभावना है। अनुकंपा पर नियोजन के 60 मामलों और 77...
धनबाद, विशेष संवाददाता झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता के कारण बीसीसीएल में प्रमोशन एवं नियोजन से संबंधित कई मामले फंसे हुए हैं। 27 नवंबर के बाद कुछ मामलों में आदेश जारी होने की संभावना है। बीसीसीएल सूत्रों ने बताया कि स्थापना दिवस पर होनेवाले प्रमोशन से संबंधित 1250 मामलों पर तुरंत आदेश जारी होने की संभावना है।
वहीं 2.0 के तहत अनुकंपा पर नियोजन से संबंधित 60 मामलों पर भी जल्द कार्यवाही होगी और नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। 77 माइनिंग सरदार की नियुक्ति की प्रक्रिया भी चल रही है। इनसे संबंधित आदेश भी कुछ दिनों में जारी किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।