Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBCCL Organizes Strategic Orientation Program Aarohan 1 0 to Boost Coal Production

आरोहण 1.0 में तीन एरिया में कोयला उत्पादन एवं उठाव बढ़ाने पर मंथन

धनबाद में सीएमओएआई बीसीसीएल शाखा ने कतरास एरिया ऑफिसर्स क्लब में 'आरोहण 1.0' कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कोयला उत्पादन और उठाव बढ़ाने पर चर्चा हुई। बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 12 Jan 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, विशेष संवाददाता सीएमओएआई बीसीसीएल शाखा के तत्वावधान में कतरास एरिया ऑफिसर्स क्लब में रणनीतिक अभिविन्यास कार्यक्रम आरोहण 1.0 का आयोजन किया गया। मौके पर तीन एरिया में कोयला उत्पादन एवं उठाव को बढ़ाने पर रणनीतिक चर्चा हुई। सभा को बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने संबोधित किया और कोयले के लक्षित उत्पादन और उठाव को प्राप्त करने के तरीकों पर जोर दिया गया। बीसीसीएल के निदेशक तकनीक संजय कुमार सिंह, निदेशक कार्मिक एमके रमैया, निदेशक वित्त आरके सहाय ने भी अपना पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन देकर संबोधित किया।

सीएमओएआई बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष एके सिंह ने स्वागत भाषण दिया और प्रबंधन को आश्वासन दिया कि यह कार्यक्रम बीसीसीएल के निकटवर्ती क्षेत्रों को मिलाकर चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा। कतरास, गोविंदपुर और सिजुआ क्षेत्रों के महाप्रबंधकों ने पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ अपने-अपने क्षेत्रों के तथ्यों और आंकड़ों पर प्रस्तुति दी।

ये तीनों क्षेत्र लक्षित कोयला उत्पादन और प्रेषण को प्राप्त करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आने वाले महीनों में मील के पत्थर हासिल करने और बीसीसीएल को नए क्षितिज पर ले जाने के तरीके खोजने के लिए सीएमडी और निदेशकों द्वारा एक प्रश्नावली दौर भी आयोजित किया गया। सभी प्रतिष्ठित अतिथियों को शॉल, श्रीफल और मोमेंटो भेंट किया गया। सीएमओएआई एपेक्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सिंह ने दिया। सभी विशिष्ट अतिथियों को शॉल, श्रीफल और मोमेंटो भेंट किया गया। सीएमओएआई एपेक्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। निर्झर चक्रवर्ती, एके झा, सतीश मिश्रा, ज्ञानेश्वर कुमार, सिद्धार्थ केशरी, उमंग ठक्कर, धर्मवीर आलोक, मौके पर केके सिंह, संजीव झा, केएस द्विवेदी आदि भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें