लोदना हाईस्कूल असुरक्षित, शिफ्ट करें : बीसीसीएल
धनबाद में बीसीसीएल ने लोदना हाईस्कूल को असुरक्षित बताते हुए स्कूल को तुरंत सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने का आदेश दिया है। भू-धंसान और जहरीली गैस रिसाव के खतरे के कारण लगभग एक हजार छात्रों की सुरक्षा को...
धनबाद, मुख्य संवाददाता बीसीसीएल ने लोदना हाईस्कूल को असुरक्षित बताते हुए तत्काल स्कूल की शिफ्टिंग करने को कहा है। परियोजना पदाधिकारी एकीकृत जयरामपुर कोलियरी ने डीईओ निशु कुमारी को पत्र लिखकर कहा है कि लोदना हाईस्कूल अग्नि प्रभावित एवं भू-धंसान क्षेत्र के अंतर्गत आता है। स्कूल में लगभग एक हजार छात्र-छात्राएं नामांकित हैं।
24 सितंबर को 11 बजे स्कूल से लगभग 50 मीटर की दूरी पर भू-धंसान हुआ है। इससे जहरीली गैस रिसाव का खतरा भी बना हुआ है। यह भू-धंसान निरंतर बढ़ने वाले स्वभाव का है। इस कारण लोदना हाईस्कूल को जल्द सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए। इससे स्कूल के बच्चों को किसी भी प्रकार से होने वाले जान-माल के नुकसान को बचाया जा सके। पत्र में लिखा गया है कि पूर्व में भी इस क्षेत्र में भू-धंसान की घटनाएं हुई हैं। इसकी सूचना दी गई है। अभी तक इस संबंध में कोई पहल नहीं की गई है। स्कूल के बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जल्द से जल्द पहल करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।