Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBCCL Manager Ratnakar Mallick Cleared of Excess Property Charges by CBI

बीसीसीएल के चीफ मैनेजर को सीबीआई ने दी क्लीनचिट

धनबाद में बीसीसीएल के चीफ मैनेजर रत्नाकर मल्लिक को आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में सीबीआई द्वारा क्लीनचिट मिली। सीबीआई ने अदालत में रिपोर्ट पेश की, जिसमें कहा गया कि रत्नाकर की संपत्ति आय से 20...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 3 Jan 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, प्रतिनिधि आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में बीसीसीएल ब्लॉक दो के चीफ मैनेजर एरिया प्रशासन रत्नाकर मल्लिक को बड़ी राहत मिली। धनबाद सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने मैनेजर को क्लीनचिट दे दी। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट सौंप दी।

मैनेजर के खिलाफ सीबीआई ने 14 सितंबर 2023 को आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर में सीबीआई ने दावा किया था कि रत्नाकर की संपत्ति आय से 87 लाख 65 हजार 118 रुपए अधिक है। सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ रिश्वत लेने की एक अलग प्राथमिकी दर्ज की थी। सीबीआई ने फाइनल फॉर्म में बताया कि चेक पीरियड एक मार्च 2013 से एक मार्च 2013 के बीच रत्नाकर की संपत्ति आय से 20 लाख 31 हजार अधिक मिली, जो 8.6 प्रतिशत यानी 10 प्रतिशत से कम है, ऐसे में उनके खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें