Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBCCL Management Reshuffle General Managers Transferred Amid Production Shortfall

बीसीसीएल के तीन जीएम का तबादला

धनबाद में बीसीसीएल में मार्च के अंत से पहले महाप्रबंधकों का स्थानांतरण शुरू हुआ है। लोदना क्षेत्र के जीएम निर्झर चक्रवर्ती को क्वालिटी कंट्रोल का जीएम बनाया गया है। कंपनी का उत्पादन लक्ष्य 45 मिलियन...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 20 Feb 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
बीसीसीएल के तीन जीएम का तबादला

धनबाद, विशेष संवाददाता। वित्तीय वर्ष की समाप्ति का महीना मार्च अब करीब है। इधर, बीसीसीएल में प्रदर्शन के आधार पर महाप्रबंधकों की समीक्षा शुरू हो गई है। बुधवार को बीसीसीएल के तीन जीएम बदल गए हैं। मार्च बाद कुछ और एरिया जीएम पर तबादले की गाज गिर सकती है। लोदना एरिया के जीएम निर्झर चक्रवर्ती को एरिया से हटाकर मुख्यालय कोयला भवन में क्वालिटी कंट्रोल का जीएम बनाया गया है। वहीं ईस्टर्न झरिया एरिया के जीएम निखिल बी त्रिवेदी को लोदना एरिया का जीएम बनाया गया है। ईस्टर्न झरिया एरिया के एडिशनल जीएम सुशील कुमार को फिलहाल ईजे एरिया के जीएम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मालूम हो कि बीसीसीएल उत्पादन के मोर्चे पर चालू वित्तीय वर्ष में पिछड़ रहा है। अब बमुश्किल 40 दिन शेष हैं और कंपनी लक्ष्य से काफी दूर है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीसीसीएल के उत्पादन में गिरावट आई है। फरवरी तक कंपनी अधिकतम 36 मिलियन टन के आसपास पहुंच सकती है। चालू वित्तीय वर्ष में बीसीसीएल का उत्पादन लक्ष्य 45 मिलियन टन है।

एक मैनेजर व डिप्टी मैनेजर का भी स्थानांतरण: बीसीसीएल मुख्यालय पेंशन सेल में पदस्थापित राजेश कुमार का एचआरडी कल्याण भवन तबादला कर दिया गया है। वहीं एचआरडी कल्याण भवन में पदस्थापित डिप्टी मैनेजर नीतू सिंह को पेंशन सेल में मैनेजर की जिम्मेदारी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें