Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादBCCL Launches Vigilance Awareness Week with Tribute to Sardar Patel

सतर्कता को लेकर जागरुकता अहम : सीएमडी

धनबाद में बीसीसीएल ने सोमवार से सतर्कता जागरुकता सप्ताह की शुरुआत की। इस दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी गई। सीएमडी समीरन दत्ता ने सतर्कता के महत्व पर जोर दिया और कहा कि युवा अधिकारियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 29 Oct 2024 02:14 AM
share Share

धनबाद, विशेष संवाददाता बीसीसीएल में सोमवार से सतर्कता जागरुकता सप्ताह शुरू हुआ। कोयलानगर सामुदायिक भवन में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित कर सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि स्लोगन के साथ सप्ताह शुरू हुआ। मौके पर सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल का देश के एकीकरण में अहम योगदान रहा है। बीसीसीएल का राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान है। उर्जा, स्टील एवं कोयले की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करने के लिए हमें उत्पादन बढ़ाने के साथ अधिक सतर्कता और जागरुकता के साथ आगे बढ़ना होगा। आनेवाले समय में युवा अधिकारियों एवं कर्मियों का बीसीसीएल के साथ ही राष्ट्र की प्रगति में भी महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

विशिष्ट अतिथि नरेश प्रसाद सिन्हा ने कहा, लालच, डर और 'ऐसे ही चलता है का रवैया' ये तीन ऐसे कारक जो देश, समाज, और संस्थान को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाते हैं। इनसे बाहर आकर भ्रष्टाचार का डटकर सामना करना चाहिए। सभी को अपने कर्तव्य और दायित्वों के प्रति सदैव ईमानदार रहना चाहिए।

मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज ने स्वागत संबोधन एवं कार्यक्रम की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना चाहिए। देश ने जो दायित्व सौंपा है, उन्हें पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए।

निदेशक (कार्मिक) मुरलीकृष्ण रमैय्या ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कनिष्ठों का मार्गदर्शन करना चाहिए, इससे बेहतर कार्य संस्कृति का विकास होता है। संवाद का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि संवाद से समाधान निकलता है और दंड हमेशा प्रभावी नहीं होता है। वहीं निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय ने कहा कि सतर्कता को व्यवहार में अपनाएं और इसे कार्य-संस्कृति का हिस्सा बनाएं।

सीएमडी समीरन दत्ता एवं अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर सतर्कता संदेशों से सुसज्जित जागरुकता रथ को रवाना किया गया। मुख्यालय के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार के जागरुकता रथ चलाया गया। सतर्कता विभाग द्वारा प्रकाशित जागरुकता पत्रिका ‘चेतना और आगामी पूरे सप्ताह की गतिविधियों के कैलेंडर का विमोचन किया गया। कोयला नगर के सुभाष चौक पर सतर्कता थीम वाला गुब्बारा लगाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें