Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादBCCL Launches Innovative Waste to Art Campaign Transforming Scrap into Creative Installations

'वेस्ट टू आर्ट' के तहत स्क्रैप से बनाई कलाकृति

धनबाद में बीसीसीएल ने 'वेस्ट टू आर्ट' मुहिम शुरू की है, जिसमें बेकार स्क्रैप से कलाकृतियां बनाई जा रही हैं। पीबी प्रोजेक्ट में लोहे की बियरिंग और अन्य स्क्रैप का उपयोग कर कुत्ते जैसी कलाकृतियां बनाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 28 Oct 2024 02:15 AM
share Share

धनबाद, विशेष संवाददाता स्पेशल कैंपेन चार के तहत बीसीसीएल में वेस्ट टू आर्ट मुहिम शुरू की गई। इसके तहत बेकार पड़े स्क्रैप से कई तरह की कलाकृतियां बना कंपनी के कार्यालय परिसरों, पार्क आदि को सजाया गया है। जो स्क्रैप या कचरा परेशानी के सबब थे, उनसे शोभा की वस्तु बना दी गई। पीबी प्रोजेक्ट में इसी तरह का अभिनव प्रयोग कर लोहे की बियरिंग, नट-बोल्ट, चेन सहित कई तरह के स्क्रैप से कुत्ता सहित कई तरह की कलाकृतियां बनाई गई हैं।

उक्त कुत्ते की तस्वीर जारी करते हुए बीसीसीएल की ओर से लिखा गया है कि रचनात्मक रूप से अपशिष्ट पदार्थों को कला के आश्चर्यजनक कार्यों में बदल दिया है। ये नवोन्मेषी वेस्ट टू आर्ट इंस्टॉलेशन, जो अब पीबी प्रोजेक्ट कार्यालय में प्रदर्शित हैं, स्थिरता, पुन: उपयोग और जिम्मेदार अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हैं। प्रत्येक टुकड़ा रोजमर्रा के कचरे को किसी सुंदर और सार्थक चीज़ में बदलने की क्षमता सराहनीय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें