Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBCCL Induction Program for 117 Candidates Emphasizing Discipline and Company Values

बीसीसीएल के नवनियुक्त कर्मियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम

धनबाद में बीसीसीएल के अनुकंपा नियोजन शिविर-2.0 का इंडक्शन कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ। कार्यक्रम में 117 अभ्यर्थियों को बीसीसीएल की कार्यशैली, अनुशासन और दायित्वों से परिचित कराया गया। निदेशक मुरली...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 7 Jan 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, विशेष संवाददाता। बीसीसीएल के अनुकंपा नियोजन शिविर-2.0 के 117 अभ्यर्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम की सोमवार को शुरुआत हुई। दो दिवसीय कार्यक्रम कल तक चलेगा। कोयला नगर के अन्नपूर्णा हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि दोस्तों के दुख में दुखी होने से ज्यादा कठिन दोस्तों की खुशियों में खुश होना है। जिसने यह सीख लिया, वह वास्तव में सफल है। उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों को बीसीसीएल के गौरव को बनाए रखने और कंपनी के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। पहले दिन निदेशक (कार्मिक) के साथ प्रबंधक (कार्मिक) शेख माशूक और विभागाध्यक्ष (प्रशासन) सुरेंद्र भूषण ने प्रतिभागियों को सत्यापित आदेश और अनुशासनात्मक नियमों के बारे में जानकारी दी। इस सत्र में नियमों का पालन, कार्य संस्कृति और कंपनी की प्रक्रियाओं पर भी चर्चा की गई। बीसीसीएल के महाप्रबंधक (कार्मिक) कुमार मनोज, विभागाध्यक्ष (कर्मचारी स्थापना) अपूर्व कुमार मित्रा और महाप्रबंधक (मानव कल्याण) एसके सिंह, आरएन विश्वकर्मा, आरके साहा तथा विभिन्न क्षेत्रों के एपीएम उपस्थित थे। अधिकारियों ने नवनियुक्त कर्मियों के साथ संवाद कर उन्हें कंपनी के उद्देश्य और मूल्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम का उद्देश्य नवनियुक्त कर्मियों को बीसीसीएल की कार्यशैली, अनुशासन और उनके दायित्व से परिचित कराना है, ताकि वे कंपनी के साथ अपने जुड़ाव को मजबूत कर सकें और प्रभावी योगदान दे सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें