प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता मितेश और कुणाल
धनबाद में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कोलियरी एवं विभागवार टीमें शामिल थीं। प्रशासन विभाग की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता...
धनबाद, विशेष संवाददाता विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करायी गई। इसमें कोलियरी एवं विभागवार टीमें शामिल हुईं। महाप्रबंधक परवेज आलम, क्षेत्रीय प्रबंधक (कार्मिक) दीपक कुमार सिंह, नोडल अधिकारी (राजभाषा) सौरभ सिंह एवं उपस्थित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने गोस्वामी तुलसीदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम शुरू किया। प्रतियोगिता के निर्णायक भूसंपदा विभाग के पदाधिकारी विकास कुमार थे। प्रशासन विभाग की टीम जीती। प्रतिभागी कुमार मितेश एवं कुणाल प्रसाद को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में 22 कर्मचारी और 6 अधिकारियों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।