बिजनेस ट्रांसफार्मेशन के लिए मानव संसाधन रणनीति जरूरी
बीसीसीएल के निदेशक एमके रमैया ने आईआईटी आईएसएम धनबाद में छात्र-छात्राओं को मानव संसाधन रणनीतियों पर व्याख्यान दिया। उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र में मानव संसाधन प्रथाओं में सुधार के लिए प्रौद्योगिकी की...
धनबाद, मुख्य संवाददाता बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक एमके रमैया ने आईआईटी आईएसएम धनबाद के छात्र-छात्राओं को उन्होंने बिजनेस ट्रांसफार्मेशन के लिए मानव संसाधन रणनीतियों पर विस्तार से जानकारी दी। आईआईटी धनबाद में आयोजित सेंटेनियल व्याख्यान शृंखला में उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन में मानव संसाधन प्रथाओं में सुधार के लिए प्रौद्योगिकी की भूमिका पर भी चर्चा की। उनके व्याख्यान से छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिला।
व्याख्यान का आयोजन प्रबंधन अध्ययन एवं औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग की ओर से किया गया। मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप मंडल ने स्वागत किया। आईआईटी आईएसएम 9 दिसंबर को 99वां स्थापना दिवस मना रहा है। 100वें स्थापना दिवस के मौके पर सेंटेनियल व्याख्यान का आयोजन संस्थान की ओर से किया जा रहा है। मौके पर प्रो. रश्मि सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।