कोल-स्टील सेक्टर के समन्वय को और मजबूत करना हैः मुकेश चौधरी
बरवाअड्डा में आयोजित कंज्यूमर मीट में बीसीसीएल ने कोल-स्टील सेक्टर में समन्वय बढ़ाने और कोल वाशरी की उपयोगिता पर जोर दिया। स्टील उद्योगों के लिए कोल लिंकेज के उदारीकरण पर चर्चा की गई। बीसीसीएल का...

बरवाअड्डा, प्रतिनिधि बीसीसीएल की ओर से आयोजित कंज्यूमर मीट में कोल-स्टील सेक्टर में और बेहतर समन्वय बनाने पर बल दिया गया। कोल वाशरी की उपयोगिता बढ़ाने की बात भी की गई। स्टील सेक्टर के लिए कोल लिंकेज में उदारीकरण की बात कही गई। स्टेक होल्डरों को बताया गया कि प्राइम कोकिंग कोल का बीसीसीएल सबसे बड़ा उत्पादक है। कज्यूमर मीट का आयोजन बरवाअड्डा के एक रिसॉर्ट में किया गया था। इसमें मुकेश चौधरी (डायरेक्टर मार्केटिंग), समीरन दत्ता (सीएमडी) बीसीसीएल, आरके रमैया (डायरेक्टर एचआर), आरके सहाय (डारेक्टर फाइनांस), एसके सिंह (डायरेक्टर टेक्निकल ऑपरेशन), एमके अग्रवाल (डायरेक्टर टेक्निकल प्लानिंग), हितेश वर्मा (जीएम मार्केटिंग एंड सेल्स) के साथ-साथ सीआईएल व बीसीसीएल के कई अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीआईएल तथा बीसीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि बीसीसीएल की नीति उद्योगों को बढ़ावा देने की रही है। वाश्ड कोल की जरूरतों को देखते हुई इसके उत्पादन में लगातार वृद्धि की जा रही है। स्टील प्लांटों के साथ-साथ अन्य उद्योगों जैसे सीमेंट, पेपर, टेक्सटाइल्स तथा कैप्टिव प्लांटों को भी इससे जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बताया गया कि वाशरी के उप्तादन में स्वदेशी तकनीकों का इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य कोयले के आयात को कम करना भी है। प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया गया कि कंज्यूमर मीट में ट्रेच-8 कोकिंग कोल लिंकेज ऑक्सन पर भी चर्चा की गई है। इस बारे में भी स्टेक होल्डरों को जानकारी दी गई। बीसीसीएल के लॉन्ग टर्म रोड मैप की जानकारी भी स्टेक होल्डरों को दी गई। कंज्यूमर मीट में सेल, आरआईएनएल, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, जेएसपीएल, आर्सेलर मित्तल, निपॉन स्टील, भूषण पावर एंड स्टील, सनफ्लेग स्टील, रूंगटा स्टील, श्याम सेल एंड पावर, श्याम स्टील, वासुदेव कोक सहित अन्य उद्योगों के प्रतिनिधि मौजूद थे। इसके साथ-साथ इंडियन स्टील एसोसिएशन, ऑल इंडिया इंडक्शन फर्नेस एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ मिनरल इंडस्ट्रीज, कोल कंज्यूमर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।