Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBCCL Coal Production and Dispatch Report for December 2024 Challenges Ahead

लक्ष्य के लिए हर महीने पांच मिलियन टन बीसीसीएल को करना होगा उत्पादन

धनबाद में दिसंबर-2024 में बीसीसीएल ने 3.55 मिलियन टन कोयला उत्पादन और 3.45 मिलियन टन डिस्पैच किया। वित्तीय वर्ष के अंत तक 45 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य है, लेकिन पिछले नौ माह के आंकड़े इसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 2 Jan 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, विशेष संवाददाता। दिसंबर-2024 में बीसीसीएल में 3.55 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं 3.45 मिलियन टन डिस्पैच हुआ है। दिसंबर तक कंपनी 29.065 मिलियन टन उत्पादन एवं 28.388 मिलियन टन डिस्पैच करने में सफल रही है। चालू वित्तीय वर्ष में बीसीसीएल को लक्ष्य 45 मिलियन टन कोयला उत्पादन के लिए बचे तीन महीन में हर माह पांच मिलियन टन से ज्यादा उत्पादन व डिस्पैच करना होगा। पिछले नौ माह के उत्पादन आंकड़े पर गौर करें तो यह मुश्किल भरा काम है। अबतक एक माह में पांच मिलियन टन कोयला उत्पादन नहीं हुआ है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति में अब तीन माह शेष हैं। इधर, कोल इंडिया ने कहा कि दिसंबर-2024 में उसका कुल उत्पादन 0.7% बढ़कर 72.4 मिलियन टन हो गया, जबकि दिसंबर-2023 में यह 71.9 मिलियन टन था। समीक्षाधीन अवधि के दौरान कुल कोयला उठाव 68.6 मिलियन टन रहा, जो सालाना आधार पर 2.45% अधिक है। अप्रैल-2024 से दिसंबर-2024 की अवधि के लिए कोल इंडिया का कोयला उत्पादन और कोयला उठाव 543.4 मिलियन टन (सालाना 2.2% अधिक) और 561.2 मिलियन टन (सालाना 1.6% अधिक) है।इधर कोयला मंत्रालय ने देशभर में कोयला उत्पादन पर एक जनवरी को जारी रिपोर्ट में दिसंबर तक के उत्पादन का आंकड़ा जारी किया है जो इस प्रकार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें