Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादBCCL Barora Seizes 46 730 Tons of Illegal Coal with CISF and Police

अपर मंदरा में 46 टन अवैध कोयला जब्त

बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र की एएमपी कोलियरी प्रबंधन ने 46.730 टन अवैध कोयला जब्त किया है। यह कार्रवाई अपर मंदरा गांव के पास झाड़ी में की गई, जिसमें सीआईएसएफ और बरोरा पुलिस की मदद ली गई। जब्त कोयला केकेसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 12 Nov 2024 12:30 AM
share Share

बरोरा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र की एएमपी कोलियरी प्रबंधन ने सोमवार को सीआईएसएफ व बरोरा पुलिस की मदद से अपर मंदरा गांव के समीप स्थित झाड़ीनुमा जंगल मे छापेमारी कर 46.730 टन अवैध कोयला जब्त किया है। जब्त कोयला को प्रबंधन ने केकेसी लिंक साईडिंग में वजन करा जमा कर दिया है। छापेमारी बरोरा क्षेत्र के नोडल ऑफिसर उत्सव कुमार व एएमपी कोलियरी के नोडल ऑफिसर नवल किशोर के मौजूदगी में हुआ। दोनों नोडल ऑफिसर ने बताया कि उपरोक्त कार्रवाई स्थानीय पीओ काजल सरकार के निर्देश पर हुआ। जब्त कोयला को हाइवा में लोड कर केकेसी लिंक साईडिंग भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें