Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादBBMKU UG Enrollment Report Over 55 000 Applications Received 27 722 Admitted

बीबीएमकेयू: यूजी में आवेदन का आधा ही हुआ नामांकन

धनबाद, कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के डिग्री कॉलेजों में यूजी नामांकन की रिपोर्ट जारी हुई है। कुल 55,412 आवेदनों में से 48,376 का शुल्क जमा हुआ और 27,722 छात्रों का नामांकन किया गया। वोकेशनल...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 12 Nov 2024 01:37 AM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के डिग्री कॉलेजों में हुए यूजी नामांकन रिपोर्ट चांसलर पोर्टल ने जारी कर दी है। धनबाद व बोकारो के कॉलेजों में यूजी सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से 55,412 आवेदन मिले। इनमें से 48,376 आवेदन का शुल्क का भुगतान किया गया। 48,376 प्राप्त आवेदनों में से 27,722 नामांकन कॉलेजों में हुआ।

एसटी कटेगरी में 2276, एससी में 2588 नामांकन

नामांकित छात्र-छात्राओं में से एसटी कटेगरी में 2276, एससी में 2588, बीसी टू 1995, बीसी वन 8433 व अनारक्षित कटेगरी के 12131 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। ऐसे में यह स्पष्ट है कि प्राप्त आवेदनों का 50 फीसदी एडमिशन कॉलेजों में हुआ। सीटों की संख्या 50 हजार से अधिक है।

वोकेशनल कोर्स में मात्र 604 एडमिशन

वहीं वोकेशनल कोर्स में नामांकन की बात करें तो चांसलर पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 1377 प्राप्त आवेदनों में से 961 ने ही आवेदन शुल्क जमा किया। 961 आवेदनों में से 604 छात्र-छात्राओं ने वोकेशनल कोर्स में एडमिशन लिया है। वोकेशनल कोर्स में भी सीटें खाली रह गई हैं।

चांसलर पोर्टल ने राज्य के नौ अल्पसंख्यक महाविद्यालय में हुए यूजी कोर्स में नामांकन के लिए रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार अल्पसंख्यक महाविद्यालय गुरुनानक कॉलेज ने 1774 आवेदनों में से 971 छात्र-छात्राओं का ही नामांकन हुआ है।

-

खोरठा, कुरमाली व संथाली में 321 नामांकन

चांसलर पोर्टल की रिपोर्ट की मानें तो ट्राइबल एंड रिजनल लैंग्वेज यूजी कोर्स खोरठा में 84, कुरमाली में 183 व संथाली में 54 छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है। तीनों विषय में कुल नामांकन 321 हुआ है। राज्य के नौ विश्वविद्यालयों में 8386 नामांकन हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें