Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादBBMKU to Extend BCA BBA Vocational Courses to Four Years from 2025

बीबीएमकेयू में अब चार साल का होगा वोकेशनल कोर्स

बीबीएमकेयू के अधीन धनबाद और बोकारो के डिग्री कॉलेजों में 2025 से बीसीए, बीबीए समेत अन्य वोकेशनल कोर्स चार साल का होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बदलाव किया जा रहा है। 2024 में नामांकन लेने वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 14 Aug 2024 02:27 AM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू के अधीन धनबाद व बोकारो के डिग्री कॉलेजों में वर्ष 2025 से बीसीए, बीबीए समेत अन्य वोकेशनल कोर्स अब चार साल का होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत वोकेशनल कोर्स को चार साल किया जा रहा है। वर्ष 2024 में वोकेशनल कोर्स में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह कोर्स तीन साल का ही होगा। बीबीएमकेयू में तीन वर्षीय स्नातक कोर्स को एनईपी के तहत पहले ही चार वर्ष का किया जा चुका है।

मंगलवार को बीबीएमकेयू में एडमिशन सेल की बैठक प्रतिकुलपति प्रो. पवन कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बीबीए व बीसीए के कोर्स रेग्यूलेशन में एकरूपता लाई जाए। रेग्यूलेशन को एकेडमिक काउंसिल से पारित भी कराया जाएगा। इस संबंध में एक कमेटी भी बनाई जाएगी। बैठक में डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. पुष्पा कुमारी, एडमिशन सेल अध्यक्ष डॉ. नविता गुप्ता समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

--

स्नातक में अब तक 23 हजार नामांकन

डिग्री कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में अब तक 23,087 छात्र-छात्राओं ने ही नामांकन कराया है। नामांकन की गति काफी धीमी है। 27 हजार के लगभग सीटें खाली हैं। नामांकन के लिए 43 हजार से अधिक आवेदन एडमिशन सेल को मिला है। जानकारों का कहना है कि वोकेशनल कोर्स में 238 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है। क्षेत्रीय भाषा खोरठा में 63, कुरमाली में 150 व संथाली में 38 छात्र-छात्राओं ने एडमिशन कराया। अल्पसंख्यक कॉलेज गुरुनानक कॉलेज धनबाद में 913 एडमिशन हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें