विवि में बैंक, डाकघर, कैंटीन और गेस्टहाउस बनेगा
धनबाद के बीबीएमकेयू में बैंक, डाकघर, कैंटीन और गेस्टहाउस का निर्माण होगा। कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में बीओजी ने इसे मंजूरी दी। पीएम उषा से 20 करोड़ रुपये मिलेंगे। छात्रों के लिए कैंटीन...

धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) धनबाद में बैंक, डाकघर, कैंटीन व गेस्टहाउस का निर्माण होगा। गुरुवार को कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) ने इसे मंजूरी दे दी है। पीएम उषा (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान) से मिले 20 करोड़ रुपए से यह निर्माण होगा। झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड को सात दिनों में डीपीआर बनाकर देने को कहा गया है।
संपर्क करने पर रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि पीएम उषा से 20 करोड़ रुपए विवि को प्राप्त हुए हैं। छात्रों के लिए बढ़िया कैंटीन बनाने का निर्णय लिया गया। इसमें एक सेगमेंट छात्रों व एक सेगमेंट शिक्षकों के लिए होगा। बैंक व डाकघर के लिए भी भवन बनाया जाएगा। विश्वविद्यालय आने वाले अतिथियों के लिए कैंपस में गेस्ट हाउस भी बनाया जाएगा। यह भी निर्णय लिया गया कि विवि में 2 हजार छात्रों की क्षमता के ऑडिटोरियम की आवश्यकता है। यह विवि के सेकंड फेज की डीपीआर में शामिल है। इस कारण पीएम उषा का फंड ऑडिटोरियम पर खर्च नहीं किया जाएगा। बैठक में आईआईटी धनबाद के डॉ पंकज मिश्रा, सिंफर के डॉ अभय कुमार सिंह, बीआईटी सिंदरी के डॉ माया राजनारायण राय, बीबीएमकेयू के रूसा को-ऑर्डिनेटर डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ दिलीप कुमार गिरि समेत बीओजी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।