Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBBMKU Students Face Delays in Exams Risk Missing PG Admissions

फॉर्म भरवाकर परीक्षा लेना भूल गया बीबीएमकेयू

धनबाद के बीबीएमकेयू के एक्स रेग्यूलर सेमेस्टर फोर के छात्रों की परीक्षा नहीं हो रही है, जिससे वे पीजी नामांकन और फाइनल डिग्री से वंचित हो रहे हैं। छात्रों ने रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा, और जल्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 9 Jan 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, मुख्य संवाददाता। बीबीएमकेयू के एक्स रेग्यूलर सेमेस्टर फोर (एक-दो विषय में फेल छात्र) के छात्र-छात्राओं का फॉर्म भराने के बाद भी अबतक परीक्षा नहीं ली गई है। परीक्षा नहीं होने से छात्र-छात्राएं पीजी नामांकन व फाइनल डिग्री से वंचित हो रहे हैं। छात्र-छात्राएं परेशान हैं। सीयूईटी पीजी समेत अन्य माध्यम से पीजी समेत अन्य कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन करने वाले कई छात्र-छात्राएं सफल होने के बाद भी एडमिशन नहीं ले पाए। आजसू छात्र संघ के प्रतिनिधियों ने बुधवार को बीबीएमकेयू के रजिस्ट्रार डॉ धनंजय सिंह को ज्ञापन सौंपा। विक्की ने कहा कि सितंबर-2024 में यूजी सेमेस्टर फोर का परीक्षा फॉर्म भरवाया गया था। दुर्भाग्य है कि एक्स रेग्यूलर यूजी सेमेस्टर टू व सेमेस्टर फोर की परीक्षा नहीं ली गई है। परीक्षा विभाग फॉर्म भरवाकर परीक्षा लेना भूल गया। कई छात्रों ने बीबीएमकेयू से बाहर नामांकन लिया है, उनको नामांकन रद्द करने की चेतावनी दी जा रही है। छात्रों के हित में निर्णय लिया जाए। आजसू छात्र संघ ने कहा कि अविलंब परीक्षा ली जाए। जल्द परीक्षा नहीं होने पर आजसू आंदोलन के लिए विवश होगी। डॉ धनंजय सिंह ने गंभीरता से उन्हें सुना। उन्होंने जल्द परीक्षा आयोजित कराने का आश्वासन दिया। मौके पर आकाश पांडेय, बंटी हरी, राहुल मंडल, नेहा सिंह समेत अन्य मौजूद थे। वहीं परीक्षा विभाग का कहना है कि अगले माह परीक्षा लेने की तैयारी है। जल्द ही निर्देश जारी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें