Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBBMKU Second Convocation Ceremony Delayed Governor and Chief Minister Invited for Statue Unveiling

फरवरी में बीबीएमकेयू का दीक्षांत समारोह संभव

धनबाद में बीबीएमकेयू का दूसरा दीक्षांत समारोह जनवरी के अंत में प्रस्तावित था, लेकिन हालात के चलते यह फरवरी में हो सकता है। पहले बिनोद बाबू की प्रतिमा का अनावरण होगा, जिसके लिए 17 जनवरी की तिथि तय की...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 5 Jan 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, मुख्य संवाददाता। बीबीएमकेयू का दूसरा दीक्षांत समारोह जनवरी के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है, लेकिन वर्तमान में जो परिस्थिति बन रही है, उसपर गौर करें तो दीक्षांत समारोह की संभावित तिथि आगे बढ़ सकती है। यह कार्यक्रम फरवरी में हो सकता है। अहम यह भी है कि दूसरे दीक्षांत समारोह के पहले बीबीएमकेयू मेन कैंपस में बिनोद बाबू की प्रतिमा का अनावरण होना है। विवि ने संभावित तिथि 17 जनवरी तय की है। इसके लिए पंडाल बनाने के लिए टेंडर जारी किया गया है। प्रतिमा अनावरण में विवि की ओर से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जा रहा है। चर्चा है कि शनिवार को कुलपति ने रांची में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। जानकारों का कहना है कि अबतक कार्यक्रम के संबंध में अधिकृत रूप से राज्यपाल व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की स्वीकृति नहीं मिली है। राजभवन और मुख्यमंत्री सचिवालय से कार्यक्रम तिथि को मंजूरी मिलने के बाद प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम होगा। इसके बाद विवि के दूसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। विवि में पांच व छह जनवरी को छुट्टी है। विवि खुलने के बाद अगले कुछ दिनों में दीक्षांत समारोह के विभिन्न कार्यों के लिए टेंडर होगा। लगभग 1200 जैकेट व स्टॉल के लिए टेंडर होना है। टेंडर में न्यूनतम 14 दिन का समय देना होगा। इसके बाद टेक्निकल बीड खुलेगा। संबंधित एजेंसी को भी समय देना होगा। पंडाल समेत अन्य कार्यों के लिए भी टेंडर होगा। इस कारण संभावना जताई जा रही है कि दीक्षांत समारोह जनवरी में होने की संभावना नहीं है। यह आयोजन फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में भी हो सकता है। दीक्षांत समारोह में 90 हजार छात्रों को डिग्री मिलनी है। तैयारी के लिए कई कमेटी बना दी गई है।

प्रतिमा अनावरण के 10 दिन बाद दीक्षांत समारोह : वीसी

पूरे मामले में संपर्क करने पर बीबीएमकेयू कुलपति प्रो रामकुमार सिंह ने बताया कि उम्मीद है कि जल्द ही राज्यपाल और मुख्यमंत्री का समय प्रतिमा अनावरण के लिए मिल जाएगा। हमलोग तैयारी कर रहे हैं। प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम होते ही अगले 10 दिनों के अंदर दीक्षांत समारोह का आयोजन करेंगे। दीक्षांत समारोह की भी तैयारी चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें