बीबीएमकेयू : पीजी नामांकन शिड्यूल संशोधित, 23 से दाखिला
बीबीएमकेयू ने पीजी नामांकन सत्र 24-26 का शिड्यूल संशोधित किया है। छात्र 21 नवंबर तक मार्क्स करेक्शन कर सकते हैं। दूसरी चयन सूची 22 नवंबर को जारी होगी, और नामांकन 23 से 30 नवंबर तक होगा। बी फार्मा और...
धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू ने पीजी नामांकन सत्र 24-26 का एडमिशन शिड्यूल संशोधित किया है। छात्र-छात्राएं 21 नवंबर तक मार्क्स करेक्शन कर सकते हैं। 22 नवंबर को यूनिवर्सिटी व कॉलेज वेबसाइट पर पीजी नामांकन के लिए दूसरी चयन सूची जारी की जाएगी। रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार सिंह ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि 23 से 30 नवंबर तक संबंधित कॉलेजों व पीजी विभागों में चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा। नामांकन ले चुके छात्र-छात्राओं के लिए 25 नवंबर को इंडक्शन मीट का आयोजन किया जा रहा है। विवि पीजी विभाग में ह्यूमनिटी व कॉमर्स के लिए विवि सेंट्रल लाइब्रेरी में 11:30 बजे तथा सोशल साइंस व साइंस के लिए 2:30 बजे से 3:30 बजे तक परिचय सत्र का आयोजन होगा। 26 से कक्षाएं शुरू होंगी।
बी फार्मा व बीबीए के लिए खुला चांसलर पोर्टल
बीबीएमकेयू धनबाद ने बी फार्मा, बीबीए के लिए यूजी कोर्स फेज टू के लिए मंगलवार को चांसलर पोर्टल खोल दिया है। 30 नवंबर तक चांसलर पोर्टल खुला रहेगा। पहली चयन सूची 2 दिसंबर को जारी होगी। चयनित का नामांकन 2 से 15 दिसंबर तक लिया जाएगा। एचजीईए कॉलेज ऑफ फार्मेसी बोकारो में बी फार्मा में 60 सीट व आरवीएस कॉलेज चास में बीबीए में 60 सीट पर नामांकन होगा।
एलएलबी व बीए एलएलबी की 300 सीटों पर नामांकन
बीबीएमकेयू की ओर से जारी एडमिशन नोटिस के अनुसार इमामुल हई खान लॉ कॉलेज बोकारो में बीए एलएलबी की 120 व एलएलबी की 180 सीटों पर नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल मंगलवार को खुल गया। 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन होगा। 2 को चयन सूची जारी की जाएगी। 15 तक नामांकन लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।