Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादBBMKU Releases Phase One Second Selection List for PG Admissions 2024-26

बीबीएमकेयू : जूलॉजी में ओपन मेरिट का कटऑफ 75.5 फीसदी

धनबाद के बीबीएमकेयू एडमिशन सेल ने पीजी सत्र 24-26 के लिए फेज वन की दूसरी चयन सूची जारी की है। नामांकित छात्रों का नामांकन 30 नवंबर तक चलेगा। जूलॉजी का ओपन मेरिट कटऑफ 75.5% है, जबकि अन्य विषयों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 23 Nov 2024 02:09 AM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू एडमिशन सेल ने पीजी सत्र 24-26 में नामांकन के लिए शुक्रवार को फेज वन की दूसरी चयन सूची जारी कर दी है। नामांकन के लिए चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन शनिवार से शुरू होकर 30 नवंबर तक लिया जाएगा। संबंधित कॉलेजों व विभागों में सुबह 10:30 बजे से 3:30 बजे तक कागजात सत्यापन किया जाएगा। सबसे अधिक यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट जूलॉजी का कटऑफ गया है। जूलॉजी में ओपन मेरिट का कटऑफ 75.5 फीसदी गया है। वहीं जनरल के लिए 67.75 फीसदी है। विवि के 11 पीजी विभागों व एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के लिए इतिहास व कॉमर्स की चयन सूची जारी हुई है। एसएसएलएनटी में इतिहास व कॉमर्स के सभी वैध आवेदकों का चयन हो गया है। यूनिवर्सिटी पीजी गणित, फिजिक्स, आर्ट एंड कल्चर वोकल म्यूजिक के सभी आवेदकों का चयन हुआ है।

--

किस विषय के लिए क्या रहा कटऑफ

कॉमर्स पीजी डिपार्टमेंट : ओपन मेरिट 68.95, जनरल 66.2

कंप्यूटर साइंस: ओपन मेरिट 67.29, जनरल 64.41

इंग्लिश : ओपन मेरिट 62.89, जनरल 61.69, बीसी वन 59.25

भूगोल : ओपन मेरिट 69, जनरल 67.13, बीसी वन 62.33, बीसी टू 53.88

इतिहास : ओपन मेरिट 61.17, जनरल 57.9, बीसी वन 57.5

मैनेजमेंट स्टडी : ओपन मेरिट 68.33, जनरल 62.9

मॉस कम्युनिकेशन : ओपन मेरिट 65.67, जनरल 63.36, ईडब्ल्यूएस 60, बीसी वन 56.33

राजनीति विज्ञान : ओपन मेरिट 64.6, जनरल 62, बीसी वन 59.67, बीसी टू-58.2

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें