Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBBMKU Opens Chancellor Portal for PG Admission Marks Correction

पीजी एडमिशन फॉर्म में गलत मार्क्स इंट्री करनेवालों को मिलेगा सुधार का मौका

धनबाद में बीबीएमकेयू ने पीजी में नामांकन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को मार्क्स सुधारने का मौका देने का निर्णय लिया है। चांसलर पोर्टल 4 से 10 जनवरी तक खुला रहेगा। इसके अलावा, विभिन्न पाठ्यक्रमों...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 3 Jan 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू ने पीजी में नामांकन के लिए आवेदन कर चुके छात्रों को मार्क्स करेक्शन करने का मौका देने का निर्णय लिया है। काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने आवेदन करते हुए कुल अंक में गलत मार्क्स की इंट्री कर दी है।

गुरुवार को कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आवेदन कर चुके छात्र-छात्राओं के लिए चांसलर पोर्टल चार से 10 जनवरी तक खुला रहेगा। जिन छात्रों ने अपना एकेडमिक मार्क्स गलत भरा है। वे इसमें सुधार कर लें। इन छात्रों को फेज तीन के सेकंड मेरिट लिस्ट में समाहित किया जाएगा।

विभिन्न कोर्स में 3264 सीटों के मुकाबले 2721 छात्र-छात्राओं ने कागजात सत्यापन कराया। अब तक इनमें से 2571 छात्र-छात्राओं ने ही एडमिशन शुल्क जमा कर रसीद जमा की है। पीजी यूनिवर्सिटी फिलॉसफी डिपार्टमेंट की सीटें 32 से बढ़ाकर 64 करने पर भी सहमति बनी। पीजी में नामांकित छात्रों का आईडी कार्ड प्रिंट कराने, बीएससी कंप्यूटर साइंस पीके राय कॉलेज के छात्रों का रजिस्ट्रेशन स्लिप में संशोधन, पीजी कोर्स में नामांकन रद्द कराने के बाद फीस की वापसी भी चर्चा हुई। बैठक में डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. पुष्पा कुमारी, एडमिशन सेल चेयरमैन डॉ. नविता गुप्ता, सभी डीन के अलावे अन्य सदस्य मौजूद थे।

कल खुलेगा चांसलर पोर्टल

वहीं बीए एलएलबी, एलएलबी व बी फार्मा में बची हुई सीटों को भरने के लिए चांसलर पोर्टल पर चार जनवरी से 15 जनवरी तक आवेदन मांगे जाएंगे। एलएलबी नामांकन के लिए लॉ कॉलेज धनबाद में चयनित छात्रों के लिए सेकंड राउंड काउंसिलिंग होगी। यह भी निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग, बी फार्मा और लॉ कॉलेज में नामांकित छात्रों का माइग्रेशन सर्टिफिकेट एक फरवरी से पांच फरवरी तक नामांकन सेल में जमा होगा।

पीजी की खाली सीटों के लिए स्पेशल ड्राइव चलेगा

पीजी के वैसे विषय जिसमें वेटिंग डाटा नहीं है और सीटें खाली रह गई हैं। उन सीटों को भरने के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा। वैसे छात्र-छात्राएं, जिसका नाम किसी भी लिस्ट में था, वे स्पेशल ड्राइव के तहत नामांकन के लिए आवेदन दे सकेंगे।

खोरठा, कुरमाली, जर्मन व फ्रेंच सर्टिफिकेट कोर्स के लिए पोर्टल खुलेगा

सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा इन जर्मन एंड फ्रेंच कोर्स व सर्टिफिकेट कोर्स इन खोरठा व कुरमाली के लिए चांसलर पोर्टल खोलने संबंधित एजेंडा पर भी निर्णय लिया गया। जल्द ही एडमिशन सेल की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें