Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBBMKU Introduces Additional Pedagogy Paper for B Ed Semester 3 Exams

अब एक अतिरिक्त पेपर की पढ़ाई के बाद होगी बीएड सेमे. तीन परीक्षा

बीबीएमकेयू के धनबाद और बोकारो के बीएड सेमेस्टर तीन के छात्रों को अगले 20 दिनों तक एक अतिरिक्त पेडागोगी पेपर पढ़ना होगा। इसके बाद उनकी परीक्षा जून में होगी। कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 11 May 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
अब एक अतिरिक्त पेपर की पढ़ाई के बाद होगी बीएड सेमे. तीन परीक्षा

धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू के धनबाद व बोकारो के बीएड सेमेस्टर तीन के छात्र-छात्राओं को अब अगले 20 दिनों तक एक अतिरिक्त पेडागोजी पेपर की पढ़ाई करनी होगी। उसके बाद सेमेस्टर तीन की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा फॉर्म नोटिस में 15 मई से थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा संभावित थी। सिलेबस में एक अतिरिक्त पेपर को जोड़ने के बाद अब बीएड सेमेस्टर तीन के छात्र-छात्राओं की परीक्षा जून में लेने की तैयारी है। सभी बीएड कॉलेजों से कहा जाएगा कि 20 दिनों तक उक्त पेपर की ऑनलाइन व ऑफलाइन क्लास कराएं। शनिवार को कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई।

जल्द ही विश्वविद्यालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। उक्त प्रस्ताव को एकेडमिक काउंसिल से भी पारित कराया जाएगा। बीबीएमकेयू में अब तक सेकंड व थर्ड सेमेस्टर में एक-एक पेडागोजी पेपर की पढ़ाई होती थी। छात्रों की मांग पर बीबीएमकेयू परीक्षा बोर्ड ने शनिवार को निर्णय लिया कि सेकंड व थर्ड सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त एक-एक पेडागोजी पेपर की पढ़ाई कराई जाएगी। बैठक में रजिस्ट्रेशन डॉ धनंजय कुमार सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ पुष्पा कुमारी, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे। --- यूजी सेमेस्टर टू ओल्ड सेशन का रिजल्ट जारी बीबीएमकेयू परीक्षा बोर्ड ने यूजी सेमेस्टर टू ओल्ड सेशन का रिजल्ट जारी करने को मंजूरी दे दी है। साइंस से 91.5 फीसदी, ह्यूमनिटी से 81.93 फीसदी, कॉमर्स से 87.16 फीसदी व सोशल साइंस से 84.77 फीसदी छात्र-छात्राएं पास व प्रमोट किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें