Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादBBMKU Graduation Ceremony Preparations Intensify with Uniform Fee and Degree Features

दीक्षांत समारोह में बंडी व स्कार्फ के लिए देने होंगे 1200 रुपए

धनबाद में बीबीएमकेयू के दीक्षांत समारोह की तैयारी तेज हो गई है। कुलपति की अध्यक्षता में बैठक में छात्र-छात्राओं से यूनिफार्म के लिए 1200 रुपए शुल्क लिया जाएगा। दीक्षांत समारोह में 86 हजार से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 17 Nov 2024 02:13 AM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता दिसंबर के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित बीबीएमकेयू दीक्षांत समारोह की तैयारी तेज हो गई है। शनिवार को बीबीएमकेयू कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह की कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं को 1200 रुपए यूनिफार्म के लिए देने होंगे। विश्वविद्यालय की ओर से यूनिफार्म में जैकेट (बंडी) व स्कार्फ दिया जाएगा। स्कार्फ में यूनिवर्सिटी का लोगो रहेगा। डिग्री में कई सिक्यूरिटी फीचर होंगे।

संभावना है कि 19 नवंबर से इससे संबंधित लिंक ओपन होगा। बताते चलें कि विश्वविद्यालय का यह दूसरा दीक्षांत समारोह है। पहला दीक्षांत समारोह कोरोना महामारी के कारण वर्चुअल आयोजित हुआ था। पहले दीक्षांत समारोह में भी यूनिफार्म फीस के रूप में 1200 रुपए शुल्क लिया गया था। डिग्री के लिए छात्र-छात्राओं से पहले ही 650 रुपए लिया जा चुका है। ड्रेस कोड के तहत छात्रों के लिए ऑफ व्हाइट रंग का कुर्ता-पायजामा व छात्राओं के लिए ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी व उसी रंग का ब्लाउज है।

दीक्षांत समारोह में 2021, 22 व 23 के 86 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को डिग्री मिलेगी। 120 टॉपर छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। मुख्य अतिथि से स्वीकृति के आधार पर दीक्षांत समारोह की तिथि घोषित की जाएगी। चर्चा है कि राष्ट्रपति, राज्यपाल समेत अन्य अतिथियों से सम्पर्क कर आमंत्रिण किया जाएगा।

शनिवार को हुई बैठक में पंडाल निर्माण समेत अन्य पर भी चर्चा हुई। 1500 छात्रों की क्षमता का पंडाल बनाया जा सकता है। लाइटिंग समेत अन्य कार्यों पर भी मंथन हुआ। विवि के लिए गठित सभी 25 कमेटी को काम शुरू करने को कहा गया। बैठक में रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार सिंह, प्रॉक्टर डॉ अजीत कुमार, सीसीडीसी डॉ आरके तिवारी, एफओ डॉ शिवप्रसाद, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल, प्राचार्य डॉ उमा मागेश्वरी, प्राचार्य डॉ प्रवीण सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें