चुनाव खत्म, अब शुरू होगा परीक्षा का दौर, कल से नामांकन भी
धनबाद में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद, बीबीएमकेयू ने सत्र को नियमित करने की योजना बनाई है। 26 नवंबर से परीक्षाओं का दौर शुरू होगा, जिसमें कई पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं शामिल हैं। यूजी सेमेस्टर,...
धनबाद, मुख्य संवाददाता विधानसभा चुनाव अब खत्म हो गया है। चुनाव खत्म होते ही अब बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) ने सत्र को नियमित करने पर जोर लगा दिया है। चुनाव के कारण पिछले एक महीने के अंदर कई परीक्षा बाधित हुई। अब 26 नवंबर से परीक्षाओं का दौर शुरू होने जा रहा है। 26 नवंबर से पांच परीक्षाएं ली जाएंगी। विवि परीक्षा विभाग ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इनमें यूजी सेमेस्टर टू, बेसिक नर्सिंग सेकंड ईयर, पोस्ट बेसिक नर्सिंग सेकंड ईयर, बीए एलएलबी सेमेस्टर 10, बी फार्मेसी सेमेस्टर वन समेत अन्य शामिल है। दिसंबर में भी कई परीक्षाएं ली जाएंगी।
--
कब कौन सी परीक्षाएं
- यूजी सेमेस्टर टू : सत्र 23-26/27 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा 26 नवंबर से शुरू होगी। 9 दिसंबर तक चलेगी।
- बेसिक नर्सिंग सेकंड ईयर : सत्र 21-23 की परीक्षा 26 नवंबर से शुरू होगी। परीक्षा पहली पाली में सुबह 10 बजे से एक बजे तक चार दिसंबर तक निर्धारित है।
- पोस्ट बेसिक नर्सिंग सेकंड ईयर : सत्र 21-23 की परीक्षा 26 नवंबर से चार दिसंबर तक निर्धारित है। परीक्षा पहली पाली में सुबह 10 बजे से एक बजे तक चलेगी।
- बीए एलएलबी सेमेस्टर 10 : सत्र 18-23 की परीक्षा 26 नवंबर से 4 दिसंबर तक परीक्षा निर्धारित है। परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से पांच बजे तक ली जाएगी।
- बी फार्मेसी सेमेस्टर वन : सत्र 23-27 के छात्रों की परीक्षा 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक निर्धारित है।
- बीएससी नर्सिंग फोर्थ ईयर : सत्र 2020-24 की परीक्षा 28 नवंबर से प्रस्तावित है।
- एमए एजुकेशन सेमेस्टर फोर व एमएड सेमेस्टर फोर की परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी।
--
25 को इंडक्शन, 26 से पीजी की कक्षाएं
बीबीएमकेयू के पीजी विभागों व पीजी कॉलेजों में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए 25 नवंबर को इंडक्शन मीट का आयोजन होगा। विवि पीजी विभाग में ह्यूमनिटी व कॉमर्स के लिए विवि सेंट्रल लाइब्रेरी में 11:30 बजे, सोशल साइंस व साइंस के लिए 2:30 बजे से 3:30 बजे तक परिचय सत्र का आयोजन होगा। 26 से पीजी सेमेस्टर वन की कक्षाएं शुरू होंगी।
पीजी चयन सूची आज, नामांकन कल से
बीबीएमकेयू ने पीजी नामांकन सत्र 24-26 का एडमिशन शिड्यूल संशोधित किया है। शुक्रवार को दूसरी चयन सूची जारी होगी। चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन 23 से 30 नवंबर तक नामांकन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।