विश्वविद्यालय कर्मियों को जनवरी से नहीं मिलेगा एसीपी का लाभ
धनबाद के बीबीएमकेयू और उसके अंगीभूत महाविद्यालयों के शिक्षकेतर कर्मचारियों को अब जनवरी से एसीपी और एमएसीपी का लाभ नहीं मिलेगा। यह निर्णय उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देश पर लिया गया है। राज्य...
धनबाद बीबीएमकेयू और इसके अंगीभूत महाविद्यालयों के शिक्षकेतर कर्मियों को एसीपी (वार्षिक वेतन वृद्धि योजना) और एमएसीपी (संशोधित वेतनमान योजना) का लाभ अब जनवरी से नहीं मिलेगा। विवि प्रशासन ने यह निर्णय उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सितंबर 2024 के निर्देश पर यह निर्णय लिया है। बीबीएमकेयू और विनोबा भावे विश्वविद्यालय को छोड़कर राज्य के दूसरे सभी विश्वविद्यालयों ने सितंबर 2024 से ही इस निर्देश का अनुपालन कर दिया था। विभावि ने नवंबर 2024 तक अपने कर्मचारियों को इन योजनाओं का लाभ दिया था। वहां दिसंबर से इस पर रोक लगा दी गई थी। वहीं बीबीएमकेयू में इन योजनाओं का लाभ कर्मचारियों को दिसंबर तक दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।