Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBBMKU Employees to Lose ACP and MACP Benefits Starting January 2024

विश्वविद्यालय कर्मियों को जनवरी से नहीं मिलेगा एसीपी का लाभ

धनबाद के बीबीएमकेयू और उसके अंगीभूत महाविद्यालयों के शिक्षकेतर कर्मचारियों को अब जनवरी से एसीपी और एमएसीपी का लाभ नहीं मिलेगा। यह निर्णय उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देश पर लिया गया है। राज्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 11 Jan 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद बीबीएमकेयू और इसके अंगीभूत महाविद्यालयों के शिक्षकेतर कर्मियों को एसीपी (वार्षिक वेतन वृद्धि योजना) और एमएसीपी (संशोधित वेतनमान योजना) का लाभ अब जनवरी से नहीं मिलेगा। विवि प्रशासन ने यह निर्णय उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सितंबर 2024 के निर्देश पर यह निर्णय लिया है। बीबीएमकेयू और विनोबा भावे विश्वविद्यालय को छोड़कर राज्य के दूसरे सभी विश्वविद्यालयों ने सितंबर 2024 से ही इस निर्देश का अनुपालन कर दिया था। विभावि ने नवंबर 2024 तक अपने कर्मचारियों को इन योजनाओं का लाभ दिया था। वहां दिसंबर से इस पर रोक लगा दी गई थी। वहीं बीबीएमकेयू में इन योजनाओं का लाभ कर्मचारियों को दिसंबर तक दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें