पीजी में दूसरे चरण की सूची जारी, दाखिला शुरू
कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) धनबाद ने पीजी में खाली सीटों के लिए दूसरी चयन सूची जारी की है। नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होकर 18 नवंबर तक चलेगी। चयनित छात्रों को कागजात सत्यापन के लिए...
धनबाद, मुख्य संवाददाता बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) धनबाद ने पीजी में खाली सीटों को भरने के लिए दूसरे चरण की पहली चयन सूची जारी कर दी है। चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन सोमवार से शुरू हो गया है। नामांकन सोमवार से लेकर 18 नवंबर तक चलेगा।
20 पीजी विभागों/कॉलेजों के लिए आवेदन करने वाले अर्हताधारी सभी छात्र-छात्राओं का चयन नामांकन के लिए हुआ है। इंटरव्यू/कागजात सत्यापन की प्रक्रिया विवि के एकेडमिक ब्लॉक के संबंधित विभाग, एसएसएसएलएनटी धनबाद, आरएसपी झरिया बेलगड़िया व बोकारो स्टील सिटी कॉलेज के संबंधित विभागों में होगी। चयनित छात्र-छात्राओं को सुबह 10:30 बजे से 3:30 बजे के पहले रिपोर्ट करनी है। सर्वाधिक 84 छात्र-छात्राएं आरएसपी कॉलेज झरिया बेलगड़िया में कॉमर्स के लिए हुआ है। कई विभागों के लिए मात्र एक से पांच ही आवेदक थे। दो विषय मास कम्युनिकेशन व मास्टर इन कंप्यूटर साइंस की सूची 17 नवंबर को जारी की जाएगी।
--
इन विभागों के लिए जारी हुई चयन सूची
बॉटनी, आर्ट एंड कल्चर, केमिस्ट्री, अर्थशास्त्र, एजुकेशन, इनवॉयरमेंटल साइंस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट, फॉरेन लैंग्वेज जर्मन फ्रेंच 12 (संबंधित विषय के लिए साक्षात्कार/दस्तावेज़ सत्यापन अवधि 11 नवंबर से 18 नवंबर, समय 10:30 से 3:30 बजे, स्थान- एकेडमिक ब्लॉक, बीबीएमकेयू धनबाद), जियोलॉजी, हिन्दी 37, होम साइंस 2, लाइफ साइंस, फिलॉसफी, साइकोलॉजी, संस्कृत 6, सोशियोलॉजी, उर्दू 1, एसएसएलएनटी राजनीति विज्ञान, आरएसपी कॉलेज झरिया बेलगड़िया में कॉमर्स, गणित शामिल हैं।
--
पहले चरण का नामांकन 16 तक
बीबीएमकेयू के पीजी विभागों व पीजी कॉलेजों में पहले चरण की पहली चयन सूची में शामिल छात्र-छात्राओं का नामांकन 16 नवंबर तक लिया जाएगा। दूसरी चयन सूची 21 नवंबर को जारी की जाएगी। दूसरी चयन सूची में चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन 22 से 30 नवंबर तक लिया जाएगा।
--
पीजी में अब तक 1400 नामांकन
चांसलर पोर्टल की 11 नवंबर की रिपोर्ट की मानें तो पीजी में नामांकन के लिए अब तक 5638 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 3280 सीटों के लिए मिले 4888 आवेदन का शुल्क आवेदकों ने ऑनलाइन जमा किया। 4888 में से अब तक 1403 छात्र-छात्राओं का ही नामांकन हुआ है। इनमें से एसटी कटेगरी में 121, एससी में 122, बीसी टू 105, बीसी वन में 448 व अनारक्षित के 607 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।