Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBBMKU Dhanbad PG Semester Exams Begin Amidst Student Concerns Over Question Format

बीबीएमकेयू : पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू

धनबाद में बीबीएमकेयू द्वारा आयोजित पीजी थर्ड सेमेस्टर परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई। परीक्षा केंद्रों में लॉ कॉलेज और पीकेआरएम कॉलेज शामिल हैं। छात्र नेता मनीष झा ने भूगोल के प्रश्न पत्र में समय की कमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 19 Feb 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
बीबीएमकेयू : पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू

धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद की ओर से आयोजित पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 23-25 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा मंगलवार को शुरू हुई। धनबाद के दो परीक्षा केंद्र लॉ कॉलेज धनबाद व पीकेआरएम कॉलेज धनबाद तथा बोकारो में चास कॉलेज में दो पालियों में परीक्षा ली गई।

छात्र नेता मनीष झा ने बताया कि पीजी भूगोल में एक प्रश्न में ही कई प्रश्न पूछ दिए गए। उक्त प्रश्न का जवाब देने में परीक्षार्थियों का काफी समय गया। इसका असर दूसरे प्रश्नों के उत्तर देने पर पड़ा। विवि से अनुरोध है कि निर्धारित समय के अनुसार ही प्रश्न दिए जाएं। भूगोल के छात्रों में इससे काफी आक्रोश देखा गया। पीजी परीक्षा 24 फरवरी तक होगी। 27 फरवरी से पांच मार्च तक संबंधित विभागों में प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें