16 नवंबर तक अब होगा पीजी एडमिशन
धनबाद के बीबीएमकेयू में पीजी नामांकन की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। चयनित छात्रों का नामांकन अब 16 नवंबर तक होगा। खाली सीटों की जानकारी 18 नवंबर तक देनी है और दूसरी चयन सूची 21 नवंबर को जारी की...
धनबाद, मुख्य संवाददाता। पीजी में नामांकन लेने की इच्छा रखने वाले बीबीएमकेयू धनबाद व बोकारो के पीजी छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। पीजी पहले फेज में चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन अब 16 नवंबर तक होगा। बीबीएमकेयू के रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार सिंह ने पीजी एडमिशन सेशन 24-26 के लिए संशोधित एडमिशन शिड्यूल से संबंधित निर्देश बुधवार को जारी कर दिया है। 18 नवंबर तक संबंधित कॉलेजों व पीजी विभागों को खाली सीटों का ब्योरा व रिपोर्ट देनी है। इसके बाद 21 नवंबर को पीजी एडमिशन के लिए दूसरी चयन सूची जारी की जाएगी। चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन 22 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक लिया जाएगा। वहीं यूनिवर्सिटी ने जारी आदेश में कहा कि बीबीएमकेयू धनबाद के बीएड सेशन 22-24 के वैसे दात्र-छात्राएं जिनका सेमेस्टर वन, टू व थ्री क्लियर है तथा सेमेस्टर फोर परीक्षा में शामिल होंगे। उन छात्र-छात्राओं को पीजी में नामांकन के लिए कॉलेज लिविंग सर्टिफिकेट व माइग्रेशन से संबंधित अंडरटेकिंग देना होगा। अंडरटेकिंग का फॉर्मेट विवि ने जारी किया है। फॉर्मेट में ही बीएड के छात्र-छात्राओं को ही अंडरटेकिंग मजमा करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।