Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBBMKU Dhanbad Focuses on Regular Sessions for 2024-25 Upcoming Exams Scheduled

बीबीएमकेयू का सेशन नियमित करने पर फोकस

बीबीएमकेयू धनबाद ने 2024-25 सत्र को नियमित करने पर ध्यान केंद्रित किया है। मई में पांच यूनिवर्सिटी परीक्षाएं होंगी, जिसमें बीएड, एमए, एमएड और एमबीबीएस की परीक्षाएं शामिल हैं। बीएड के थर्ड सेमेस्टर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 6 May 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
बीबीएमकेयू का सेशन नियमित करने पर फोकस

धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) धनबाद ने अब पूरा फोकस सत्र 2024-25 को रेग्यूलर (नियमित) करने पर लगा दिया है। चालू मई महीना में ही पांच यूनिवर्सिटी परीक्षाएं ली जाएंगी। विवि परीक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बीएड का सत्र नियमित हो जाए। इसके लिए थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म सोमवार से भराना शुरू हो गया है। परीक्षा शुरू होने की संभावित तिथि 15 मई है। परीक्षा खत्म होते ही सेमेस्टर फोर की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। तैयारी है कि अगस्त या उसके बाद सेमेस्टर फोर की परीक्षा भी ले ली जाए। इसी तरह एमए इन एजुकेशन सेमेस्टर थ्री सत्र 23-25 व एमएड सेमेस्टर थ्री सत्र 23-25 का भी परीक्षा फॉर्म सोमवार से भराना शुरू हो गया है।

उक्त दोनों कोर्स की परीक्षाएं भी 15 मई से शुरू हो सकती हैं। विश्वविद्यालय की ओर से अन्य परीक्षाओं पर भी फोकस है। वहीं दूसरी ओर मई के अंतिम सप्ताह या जून में दीक्षांत समारोह का आयोजन हो सकता है। विवि में इससे जुड़ी बैठकें लगतार हो रही हैं। -- थर्ड प्रोफेशनल एमबीबीएस परीक्षा 17 से संभावित बीबीएमकेयू ने थर्ड प्रोफेशनल एमबीबीएस पार्ट टू (सेशन 2020-25) परीक्षा शुरू होने की संभावित तिथि 17 मई घोषित की है। सात मई से 11 मई तक परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा। 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ 12 से 13 मई तक फॉर्म भरा जा सकता है। परीक्षा शुल्क 6300 रुपए देने होंगे। -- यूजी सेमे. तीन परीक्षा 20 के बाद धनबाद व बोकारो के यूजी सेमेस्टर तीन की परीक्षा की भी तैयारी है। 20 मई के बाद परीक्षा ली जाएगी। वहीं बी फार्मा की भी परीक्षा मई में ही लेने की बात कही जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें