Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBBMKU Dhanbad Faces 1100 Vacant Seats in PG Courses for 2024-26 Academic Year

बीबीएमकेयू: पीजी में 11 सौ सीटें रहेंगी खाली

धनबाद के बीबीएमकेयू में पीजी सत्र 2024-26 में 1100 सीटें खाली रहेंगी। 3280 सीटों में से केवल 2165 नामांकन हुए हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 24 फरवरी है, लेकिन कई विभागों में नामांकन बंद हो चुका है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 20 Feb 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
बीबीएमकेयू: पीजी में 11 सौ सीटें रहेंगी खाली

धनबाद, मुख्य संवाददाता। बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) धनबाद में पीजी सत्र-2024-26 में 11 सौ सीटें खाली रहेंगी। पीजी में 3280 सीटें हैं, जिनमें से अबतक मात्र 2165 नामांकन ही हो पाया है। वर्तमान में सिर्फ यूनिवर्सिटी पीजी डिपार्टमेंट एमएससी इन इनवॉयरमेंटल साइंस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट में खाली 23 सीटों पर नामांकन चल रहा है। नामांकन की अंतिम तिथि 24 फरवरी है। पीजी के बचे दो दर्जन से अधिक विभाग व तीन पीजी कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया बंद हो गई है। इस कारण यह कहा जा सकता है कि पीजी में 11 सौ सीटें अब खाली ही रहेंगी। वहीं नामांकन बंद होने के बाद अब रजिस्ट्रेशन लेकर मार्च में पहले सेमेस्टर की परीक्षा लेने की तैयारी है। जुलाई के तीसरे सप्ताह में पीजी सेकेंड सेमेस्टर की भी परीक्षा ली जा सकती है।

नए विषय व परंपरागत विषय में दिलचस्पी नहीं: धनबाद कोयलांचल के छात्र-छात्राओं ने परंपरागत विषय के साथ नए प्रोफेशनल कोर्स में भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। यही कारण है कि सीटें खाली रह गईं। मसलन आर्ट एंड कल्चर, बांग्ला, इनवॉयमेंटल साइंस एडं डिजास्टर मैनेजमेंट, फॉरेन लैंग्वेज, होम साइंस, फिलॉसफी, एजुकेशन, बॉटनी, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, संस्कृत, उर्दू समेत अन्य विषयों में कम नामांकन हुआ। कई बार नामांकन तिथि बढ़ाने के बाद भी छात्र-छात्राओं ने इन विषयों में नामांकन के लिए आवेदन नहीं किया। इस कारण भी सीटें खाली रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें